धमतरी

नामांकन के पहले दिन पूर्व सभापति समेत 20 ने खरीदे फार्म
23-Jan-2025 3:01 PM
नामांकन के पहले दिन पूर्व सभापति समेत 20 ने खरीदे फार्म

निगम क्षेत्र के लिए 4  ने महापौर और 15 ने पार्षद पद हेतु खरीदे फार्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 जनवरी।
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 की तिथियों की घोषणा होते ही प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्म  खरीदने का सिलसिला शुरू हो गया है। नामांकन के पहले दिन नगर निगम में महापौर पद के लिए कुल 4 प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र खरीदा। इनमें पूर्व सभापति अनुराग मसीह समेत 4 लोग शामिल हैं। वहीं निगम क्षेत्र में पार्षद पद हेतु 15 प्रत्याशियों ने फार्म खरीदी।

नगर पचांयत क्षेत्रों में नगर पंचायत कुरूद में पार्षद के लिए 1 फार्म क्रय किया गया। नगर पंचायत नगरी, भखारा आमदी और मगरलोड में आज किसी भी प्रत्याशी ने फार्म क्रय नहीं किया। तय कार्यक्रम अनुसार 28 जनवरी तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 29 जनवरी, अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख और निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशन करने का कार्य 31 जनवरी, मतदान 11 फरवरी और मतगणना 15 फरवरी 2025 को की जाएगी।

28 लोगों ने पिस्टल, 12 बोर बंदूक और पाइंट-22 जमा कराई
करीब डेढ़ लाख की आबादी वाले धमतरी शहर में 94 लोगों के पास लाइसेंसी बंदूक है। नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने तत्काल ऐसे सभी लाइसेंसी बंदूकों को थाने में जमा कराने का आदेश दिया है। इसके परिपालन में कोतवाली टीआई राजेश मरई ने सभी लाइसेंसी बंदूक धारकों को तत्काल बंदूक हथियारों को जमा कराने चेताया है। इससे 2 दिनों में कोतवाली थाना में 28 लोगों ने बंदूक जमा कराई। इसमें पाइंट-22 रायफल के साथ ही 12 बोर बंदूक तथा पिस्टल शामिल है। चुनाव को देखते हुए लोग अपना लाइसेंसी हथियार थाने के शस्त्रागार में जमा करा रहे हैं। शस्त्रागार प्रभारी धनपाल डाहरे ने बताया कि बंदूक जमा कराने के लिए अगले तीन-चार दिनों का समय दिया है।
 


अन्य पोस्ट