धमतरी

तीन दशक बाद नवागांव में मड़ई मेला
22-Jan-2025 2:54 PM
तीन दशक बाद नवागांव  में मड़ई मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 22 जनवरी।
गाँव में खुशहाली उत्साह उमंग और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर नवागांव के युवा सरपंच ने 32 साल बाद फिर से गांव में मिलन समारोह के रूप में मड़ई मेला का आयोजन कराने का निर्णय लिया है। 

कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागाँव-उ में 1 फरवरी को तीन दशक बाद मड़ई मेला का आयोजन किया गया है। सरपंच टिकेश साहू ने बताया कि ग्रामविसियों से राय मशविरा कर फैसला लिया गया है कि अन्य गाँवों की तरह हमारे यहाँ भी स्वस्थ मनोरंजन, पारिवारिक एवं सामाजिक मेलजोल को प्रगाढ़ बनाने मड़ई मेला का आयोजन किया जाए। जिसके तहत 1फरवरी को मड़ई का आयोजन किया गया है। जिसमें देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना विधि विधान से किया जाएगा। 

मनोरंजन के लिए भरथरी पंडवानी लोक चिंहारी सिकोसा बालोद की प्रस्तुति होगी। रात्रि में भूँईया के शृंगार नाचा पार्टी होटेटोला बालोद की प्रस्तुति होगी कार्यक्रम को सफल को सफल बनाने में वीरेंद्र साहू, दिनेश कँवर, समयलाल, जवाहरदास, सूखचैन कंवर, देवकुमार साहू, खेलू यादव, संतु साहू, तिजेंद्र दीवान,पुनीत, मानसिंग साहू, शिव कँवर, बिस्मभर, दिलीप कँवर गोवर्धन सुरेश साहू होरीलाल, मुरली यादव आदि ग्रामवाली जुटे हैं। सरपंच श्री साहू ने सभी को इस शुभ अवसर पर आमंत्रित किया है।


अन्य पोस्ट