धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 जनवरी। जिले में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत के साथ राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। जिला प्रशासन ने आला अधिकारियों और राजनीतिक दलों की बैठक कर नाम निर्देशन से लेकर मतदान और मतगणना की प्रक्रिया की बारीकियां बताईं। नगरीय निकाय के लिए 22 जनवरी से नाम निर्देशन पत्र जमा शुरू हो जाएगा। महापौर का नामांकन भरने 20 हजार तथा नगर पंचायत अध्यक्ष के नामांकन के लिए 10 हजार रुपए राशि निर्धारित है।
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने 21 जनवरी को अधिकारियों और राजनीतिक दलों की बैठक ली। एक दिन पहले जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर नम्रता गांधी ने निर्वाचन संबंधी सूचना का प्रकाशन किया था। आज से नगरीय निकाय के लिए नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई। महापौर के लिए नामांकन की पूरी प्रक्रिया नगर निगम में होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी नामांकन पत्र ले सकेंगे और इसी अवधि में भरे हुए नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा किए जा सकेंगे। नगर पंचायत कुरूद और नगर पंचायत नगरी के एसडीएम कार्यालय से नामांकन पत्र प्राप्त जमा होंगे। आमदी नपं में सांस्कृतिक भवन में बनाए निर्वाचन कार्यालय से नामांकन पत्रों को प्राप्त व जमा किया जा सकेगा। भखारा नगर पंचायत का रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय भखारा तहसील कार्यालय में होगा।
मगरलोड नगर पंचायत का रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय मगरलोड तहसील कार्यालय बनाया है। महापौर का निर्वाचन लडऩे वाले प्रत्याशियों के लिए नामांकन शुल्क 20 हजार रुपए, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 10 हजार रुपए, नगर निगम पार्षद के लिए 5 हजार रुपए और नगर पंचायत पार्षद के लिए 1 हजार रुपए निर्धारित किया है। बैठक में यह भी बताया कि अजा, अजजा और महिलाओं के आरक्षित पदों पर निर्वाचन लडऩे वाले प्रत्याशियों के लिए नामांकन शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट भी रहेगी।
महापौर के व्यय सीमा 15 लाख, नगर पंचायत में 6 लाख निर्धारित
प्रभारी कलेक्टर व सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने आचार संहिता व इसके प्रतिबंधित गतिविधियों, पूर्व से अनुमति प्राप्त करने और निर्वाचन नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जानकारी दी। महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों के आरक्षण के बारे में बताया। नगरीय निकायों में अंतिम निर्वाचकों की संख्या, महापौर व अध्यक्ष पद के लिए व्यय सीमा 15 लाख रुपए, नगर पंचायतों में 6 लाख रुपए व्यय सीमा निर्धारित है। नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराने और उसमें आने वाली क्लॉक एरर, पंचनामा व प्रारूप से जानकारी ली। पुलिस कंट्रोल रूम, रैली, सभा, जुलूस और लाउडस्पीकर के लिए अनुमति लेने की जानकारी दी।
महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा
धमतरी जिले में निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। जिले में 6 लाख 41 हजार 362 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 13 हजार 964 है, जबकि महिला मतदाता 3 लाख 27 हजार 388 हैं। पुरुषों की अपेक्षा 13 हजार 424 महिला मतदाता ज्यादा हैं। इसी तरह नगरीय निकाय में कुल 111357 मतदाताओं में 53193 पुरुष तथा 58162 महिला मतदाता हैं। पुरुषों की अपेक्षा 4969 महिला मतदाता ज्यादा हैं। त्रि-स्तरीय पंचायत में कुल 530005 मतदाताओं में 260771 पुरुष मतदाता है, जबकि 269226 महिला मतदाता हैं। पुरुषों की अपेक्षा 8455 महिला मतदाता ज्यादा हैं।