धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 जनवरी। विगत दिनों कस्तूरबा विद्यालय निर्राबेड़ा में संकुल केंद्र फरसियां व अमाली के 50 फीसदी शिक्षकों का संयुक्त बैठक सह कार्यशाला आयोजित हुआ। सुरेंद्र कुमार लोन्हारे समन्वयक ने शिक्षकों का कार्यशाला सह बैठक लिया। अध्यक्षता कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला- गोरेगांव ने किया। सीएससी ने शासन के योजनाओं का जानकारी दिया जो निम्नांकित है़ चर्चा पत्र माह जनवरी 2025 सभी को डाउनलोड करना, अपार आई डी पर चर्चा,पीपीसी में शिक्षक, पालक एवं बच्चों के पंजीयन करना, प्रयास का फॉर्म 20 तक जमा करना, पांचवी/आठवीं के परीक्षा पर चर्चा, ऑनलाइन अवकाश पर चर्चा, छात्रवृत्ति खाता सुधार कार्य पूर्ण करना,निवास प्रमाण पत्र फार्म दस्तावेज के साथ सुविधा केंद्र में जमा करना,विद्यांजलि पोर्टल में अंकित बिंदुओं में से एक का चयन कर एंट्री करना,यू डाइस पोर्टल में शिक्षक छात्र एवं स्कूल प्रोफाइल अपडेट करना।
आयकर फॉर्म जमा करना,एमडीएम एप में प्रतिदिन एंट्री करना, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज फॉर्म परीक्षा केंद्र कन्या शाला नगरी में जमा करना। विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिये गये। उक्त अवसर पर अधीक्षिका पुष्प लता साहू, भूमिका साहू, केसर साहू, लक्ष्मी साहू, चुलेश्वरी पायल,उषा साहू, भूपेंद्र देवांगन, दयानंद लहरे ,गंगा नवरंग, अनूप साहू ,मनोज गंजीर, गजानन सोन ,संतोष साहू चंद्रप्रभा साहू, सिद्धेश्वर साहू,ममता प्रजापति ,श्वेता गौर, हर्ष लता साहू गौरी साहू सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे। आयोजक कस्तूरबा शाला परिवार की ओर से समस्त शिक्षकों को बड़ा, जलेबी एवं भोजन परोसा गया।कार्यक्रम का सफल संचालन एसके लोन्हारे व आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक पुष्प लता साहू ने किया।