धमतरी

पूर्व विधायक अशोक सोम पर्यवेक्षक नियुक्त
13-Jan-2025 2:45 PM
पूर्व विधायक अशोक सोम पर्यवेक्षक नियुक्त

नगरी, 13 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु नगरपालिका क्षेत्र बालोद के लिए सिहावा विधानसभा के पूर्व विधायक अशोक सोम को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पर्यवेक्षक अशोक सोम संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र का तत्काल दौरा कर जिला, शहर, नगर, ब्लाक, कमेटियों सहित स्थानीय वरिष्ठ नेताओं का बैठक कर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा गठित प्रभारी, वार्ड समितियों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर चर्चा करते हुए रायशुमारी, सहमति बनाकर जितने योग्य प्रत्याशी का नाम प्राथमिकता क्रम के अनुसार आवेदन की मूल प्रति प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेंगे। पूर्व विधायक अशोक सोम ने बताया कि वे लगातार अपने प्रभार क्षेत्र बालोद जिला में में दौरा कर रहे हैं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिल कर प्रत्याशी चयन में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।


अन्य पोस्ट