धमतरी

मिशन रक्षक: होटल-लॉज में ठहरने वालों का होगा सत्यापन, क्यूआर कोर्ड, लिंक-पोर्टल जारी
12-Jan-2025 4:17 PM
मिशन रक्षक: होटल-लॉज में ठहरने वालों का होगा सत्यापन, क्यूआर कोर्ड, लिंक-पोर्टल जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 जनवरी।
जिले में बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस ने अब बारकोड लिंक पोर्टल जारी किया है। मिशन रक्षक अभियान के तहत किराएदार व होटल-लॉज का सत्यापन किया जाएगा। पुलिस का यह नवाचार शहर पहुंचने वालों की जानकारी के लिए सुगम पहल है। 

जिले में 2024 में 2370 आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए हैं, जो बीते साल की तुलना में थोड़े कम हैं। शहर में कुछ ऐेसा भी वार्ड हैं, जहां ज्यादातर बाहरी क्षेत्र के लोग आकर ठहरे हैं। इनमें से अधिकांश लोगों ने मुसाफिर तक दर्ज नहीं कराई है। अधारी नवागांव, स्टेशनपारा, जालमपुर, मकेश्वर वार्ड, टिकरापारा, सोरिद, नयापारा, कोष्टापारा, ब्राम्हणपारा, दानीटोला, विवेकानंद नगर, महंत घासीदास वार्ड, रिसाईपारा आदि वार्डों में सबसे ज्यादा बाहरी लोग हैं। शहर के कई होटलों, लॉज में भी ठहर कर कामकाज कर रहे हैं।

धमतरी में बढ़ते अपराधों को लेकर नियमित रूप से लॉज, होटल के साथ ही गांव व शहर के वार्डों में रहने वाले किराएदारों की जांच-पड़ताल नहीं होना भी कई संदेहों को जन्म देता है, जबकि बार-बार वार्डवासियों की ओर से बाहर से आने वालों की जांच-पड़ताल करने की मांग उठती रही है। शिकायतों को धमतरी पुलिस ने अब गंभीरता से लिया है। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय की अगुवाई में धमतरी पुलिस नवाचार कर मिशन रक्षक अभियान लांच किया। इसके माध्यम से किराएदार व होटल, लॉज में ठहरे लोगों का चरित्र सत्यापन होगा। अलग-अलग लिंग व बार कोड को अपने ई-मेल के माध्यम से खोलकर पूछी गई जानकारी भरकर भेज सकते हैं।

यह सभी डिटेल्स जरूरी
पुलिस के मुताबिक एक लिंक, बार कोड से दिए कॉलम थाना का नाम, मकान मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, पता, किराएदार के परिवार की संख्या, कार्य स्थान व पता, स्थाई पता, आधार कार्ड, शपथ पत्र अन्य जानकारी को भरकर भेजना है। होटल, लॉज के लिए जिला थाना क्षेत्र का होटल है, वहां होटल, लॉज का नाम, पता, मालिक का संपर्क नंबर दर्ज होगा। रुकने वाले गेस्ट का पूरा नाम, गेस्ट का स्थाई पता, गेस्ट का रुकने का कारण, कुल व्यक्ति की संख्या, व्यवसाय का प्रकार, दिनांक, आधार कार्ड, अन्य कोई जानकारी को भरकर भेजा जाना है।

बाहरी व्यक्तियों के लिए सत्यापन शुरू
एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने सभी थानेदारों को जिले में शांति व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने मिशन रक्षक का कड़ाई से पालन कराने कहा है। किराए व होटल-लॉज में पहचान छुपाकर रहने वालों बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने मिशन रक्षक के तहत विशेष अभियान चलाने निर्देश दिए हंै। 
 


अन्य पोस्ट