धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 11 जनवरी। कम लागत से छोटी मोटी दुकान चला अपने परिवार का भरणपोषण करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना काफी मददगार सिद्ध हो रही है। इसके जरिये लोग अपने कारोबार को बढ़ा अतिरिक्त लाभ कमा रहे हैं।
धमतरी जिला अंतर्गत नगर पंचायत कुरूद का रहने वाले 40 वर्षीय संतोष ढीमर ने बताया कि पहले वह पुराना बाजार में सडक़ किनारे फल ठेला लगता था। कम लागत के चलते कमाई भी कम होती थी। लॉकडाउन के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति और खराब हो गई। ऐसे समय में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने उन्हें नई शुरुआत करने का अवसर दिया। ऐसे समय में नगर पंचायत कार्यालय के माध्यम से जानकारी मिली कि मोदी सरकार ने हम जैसे लोगो के लिए नई योजना लागू की है। मैंने योजना के तहत आवेदन किया और मुझे 10 हजार रुपये का आसान ऋण मिल गया। जिससे मंैने अपने फल व्यवसाय का विस्तार किया। दैनिक आय पहले 200-300 रुपये थी, जो बढ़ कर 700 से 1,000 तक पहुंच गई है। अब परिवार की जरूरत पूरी करने के बाद लोन की किस्त समय पर अदा कर दिया तो मुझे दूसरे चरण में इस योजना के तहत 20,000 का दूसरा ऋण मिल गया। इस राशि का उपयोग उन्होंने अपने फल व्यवसाय को और बढ़ाने में किया।
संतोष का कहना है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने मुझे अपने व्यापार को आगे बढ़ाने और अपने परिवार को बेहतर जीवन देने का मौका दिया। मेरे तरह हर छोटा व्यापारी इस योजना का लाभ उठाकर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।