धमतरी

शीर्षासन, गर्भासन करके दिखाया, रूचि की पीठ थपथपा दिया ईनाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 जनवरी। विद्याकुंज स्कूल लोहारसी की कक्षा 9वीं की छात्रा रुचि साहू ने 8 जनवरी को धमतरी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भेंट की। मुख्यमंत्री से रुचि ने आग्रह किया कि योग को अनिवार्य रूप से पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। कम से कम सप्ताह में एक दिन योग की कक्षा लगाई जाए, ताकि विद्यार्थी योग से अवगत होकर अपने दैनिक जीवन में उसे अपना सकें। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष गर्भासन, शीर्षासन, राजकपोतासन, चक्रासन में चलना, लघु वज्रासन सहित कुछ अन्य कठिन योगासनों की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने रुचि की प्रशंसा कर कहा कि बेटी खूब आगे बढ़ो। तुमने तो योग करके अपना शरीर रबड़ की तरह लचीला बना लिया है। योग शरीर और मन को स्वस्थ रखने का प्राचीन साधन है। बेटी स्कूलों में योग की कक्षा लगाने की तुम्हारी मांग पर विचार करेंगे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, पुन्नूलाल मोहले, धरमलाल कौशिक, नारायण चंदेल सहित उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी रुचि की हौसला अफजाई की।