धमतरी

महतारी सदन के लिए 19.64 लाख मंजूर
09-Jan-2025 2:19 PM
महतारी सदन के लिए 19.64 लाख मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 9 जनवरी। नगरी विकासखंड में महतारी सदन निर्माण कार्य ग्राम सांकरा में 19.64 के लागत में व मगरलोड धमतरी में लागत 24.70 में राशि स्वीकृती में अंतर होने के कारण ग्राम पंचायत सांकरा में भी लागत 24.70 स्वीकृत कर पुराने निविदा को निरस्त कर नये निविदा की मांग सरपंच शशि धुव ने की है।और कहा है कि 10 हजार से अधिक आबादी व राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ग्राम पंचायत सांकरा में महतारी सदन निर्माण कार्य के लिए लागत 19.64 व मगरलोड के ग्राम करले बड़ी, भेण्डरी, मेघा, हसदा 01, खरेंगा में स्वीकृत राशि 24.70 है। जिला एक ही होने के कारण निर्माण कार्य धमतरी जिला के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में अलग-अलग राशि स्वीकृत कर कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग धमतरी द्वारा निविदा आमंत्रण कर कार्य आदेश जारी किया गया है।

मौखिक विभागीय जानकारी के अनुसार धमतरी जिला के मगरलोड में राशि शासन स्तर पर स्वीकृत किया गया है। व महतारी सदन सांकरा के लिए डीएमएफ मद से कलेक्टर द्वारा स्वीकृत किया गया है। जबकि मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के सभी ग्रामपंचायतों में 25 लाख रुपये में महिलाओं के लिए महतारी सदन भवन बनाने की घोषणा किए हैं।

एक ही जिला के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में महतारी सदन निर्माण कार्य अलग-अलग लागत में अलग-अलग तकनिकी प्रतिवेदन के अनुसार निर्माण कार्य स्वीकृत किया जाना जनहित में उचित नहीं है।

चूंकि राशि कम होने के कारण निर्माण कार्य कम वर्गफीट में होगा इस तरह ग्राम पंचायत सांकरा महतारी के साथ भेदभाव होना प्रतीत होता है।

 सरपंच शशि ध्रुव ने कहा है कि महतारी सदन ग्राम पंचायत सांकरा के लिए स्वीकृत राशि 19.64 को बढ़ाकर के राशि 24.70 स्वीकृत कर वर्तमान निविदा को निरस्त करते हुए पुन: नये निविदा बुलाकर निर्माण राशि 24.70 स्वीकृत करें। जब तक महतारी सदन के लिए पूरा राशि स्वीकृत नहीं होगा और निविदा निरस्त नहीं किया जाता तब तक हम कार्य प्रारंभ होने नहीं देंगे । जल्द से जल्द राशि स्वीकृत करने की माँग किया गया हैं।


अन्य पोस्ट