धमतरी

धमतरी जिला सर्व सेन समाज के दूसरी बार अध्यक्ष बने धनसिंह
08-Jan-2025 6:24 PM
धमतरी जिला सर्व सेन समाज के दूसरी बार अध्यक्ष बने धनसिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 8 जनवरी। धमतरी जिला सर्व सेन समाज के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें धनसिंह सेन अपने पैनल प्रत्याशियों के साथ जीत दर्ज कर दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

छत्तीसगढ़ प्रांत नाई सेन समाज पंजीयन क्रमांक 82 के निर्देश पर मंगलवार को धमतरी के चन्दापारी सेन भवन में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक सर्व सेन समाज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें 11 इकाईयों के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के 140 सदस्यों ने मतदान किया।

मतों की गिनती में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी धनसिंह सेन को 82 मत और प्रतिद्वंदी दौलतराम सेन को 55 मत मिले। इस तरह 27 मतों से जीत दर्ज कर धनसिंह सेन पुन: दूसरी बार जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

सचिव पद के उम्मीदवार भगवानी शांडिल्य को 78 वोट एवं उनके प्रतिद्वंदी सेवकराम सेन को 58 वोट मिला।

कोषाध्यक्ष पद हेतु रविकुमार कौशल को 77 वोट और प्रतिद्वंदी बसन्त कौशिक को 62 वोट मिला। जबकि उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी लालाराम भारद्वाज पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। इस प्रकार धनसिंह सेन ने दौलत राम पैनल के सभी उम्मीदवारों को परास्त के पैनल के सभी पदाधिकारी के साथ चुनाव जीत लिया।

नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष ने सभी मतदाताओं एवं प्रदेश तथा निर्वाचन मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास का मूलमंत्र को लेकर समाज हित में पूरी ईमानदारी, निष्ठा, सक्रियता और निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे।

 शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने चुनाव अधिकारी खिलावन श्रीवास, रामगोपाल सेन, कमलनारायण शांडिल्य, खेमलाल कौशिक एवं शेखन सेन  के अलावा मोहित राम सेन, टोमन भारद्वाज, ईश्वर सेन, कमल सेन का अनुकरणीय भूमिका रही।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रांताध्यक्ष पुनीत राम सेन, महासचिव रुद्रप्रताप सेन, सचिव भुवनलाल कौशिक समेत विभिन्न जिलों, तहसील, ब्लॉक और इकाई के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।


अन्य पोस्ट