धमतरी

1.55 लाख बच्चों को पिलाया जाएगा सिरप, शिशु संरक्षण माह 21 से
08-Jan-2025 3:48 PM
1.55 लाख बच्चों को पिलाया जाएगा सिरप, शिशु संरक्षण माह 21 से

धमतरी, 8 जनवरी। शिशु संरक्षण माह 21 जनवरी से मनाया जाएगा। जिले के 1.55 लाख बच्चों को सिरप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी तैयारी को लेकर जिला टीकाकरण कार्यक्रम की बैठक कलेक्टर नम्रता गांधी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ली।

इस दौरान नियमित टीकाकरण, एएफपी, मीजल्स एवं वीपीडी सर्विलांस रिपोर्ट की उपलब्धि, शिशु संरक्षण माह आदि की समीक्षा की।

बैठक में 21 जनवरी से 21 फरवरी तक आयोजित शिशु संरक्षण माह की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। सीएमएचओ डॉ. यूएल कौशिक ने बताया कि शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के सुचारू संपादन के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। शिशु संरक्षण माह साल में 2 बार आयोजित किया जाता है। इस दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के  बच्चों को विटामिन ए का सिरप पिलाया जाता है। 6 माह से 5 साल तक के बच्चों को आयरन सिरप पिलाया जाता है। उन्होंने बताया कि जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक के 75 हजार 882 बच्चों को विटामिन ए सिरप एवं 6 माह से 5 वर्ष तक के 80 हजार 345 बच्चों को आयरन सिरप पिलाया जाएगा।


अन्य पोस्ट