धमतरी

बस्तर की आवाज थे मुकेश, उनकी हत्या निंदनीय घटना- चेतन
05-Jan-2025 3:47 PM
बस्तर की आवाज थे मुकेश, उनकी हत्या निंदनीय घटना- चेतन

धमतरी, 5 जनवरी। बस्तर के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या हुई, जिस पर प्रदेश में आरोपों का दौर चल रहा है। इस विषय पर कांग्रेस द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद धमतरी में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा ने बयान देकर कहा कि बीजापुर के होनहार पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या हृदय विदारक है। मुकेश चंद्राकर ने बस्तर की प्राकृतिक छटा को देश-दुनिया के सामने लाने खूब मेहनत की। आगे कहा कि  जागरूक पत्रकार मुकेश के द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाई जा रही थी। हत्या की तत्परता से जांच राज्य शासन के निर्देश में जांच चल रही है। लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ की बस्तर की मुकेश चंद्राकर मुखर आवाज थे।


अन्य पोस्ट