धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 4 जनवरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार धमतरी जिले के विकासखंड नगरी में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्यान्ह भोजन) अन्तर्गत 10 प्राथमिक शाला एवं 11 माध्यमिक शालाओं में गैस सिलेण्डर प्रदाय किया गया है।
क्रमश: शासकीय प्राथमिक शाला बेलरगांव, शासकीय माध्यमिक शाला बेलरगांव, शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव, शासकीय प्राथमिक शाला शीतलापारा, शासकीय माध्यमिक शाला नवगांव, शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरावासपारा, शासकीय प्राथमिक शाला सलोनी, शासकीय माध्यमिक शाला सलोनी, शासकीय प्राथमिक शाला छुही, शासकीय माध्यमिक शाला छुही, शासकीय माध्यमिक शाला घुटकेल, शासकीय प्राथमिक शाला घुटकेल, शासकीय प्राथमिक शाला बोराई, शासकीय माध्यमिक शाला बोराई, शासकीय माध्यमिक शाला मैनपुर, शासकीय माध्यमिक शाला कुकरेल, शासकीय माध्यमिक शाला बिरगुड़ी, शासकीय माध्यमिक शाला केरेगांव, शासकीय माध्यमिक शाला देवपुर, शासकीय प्राथमिक शाला घुरावड़ शासकीय प्राथमिक शाला प्रायोगिक नगरी में गैस सिलेण्डर प्रदाय किया गया है। जिससे की शाला में अध्ययनरत बच्चों को गरम पका हुआ भोजन मिल सके एवं धुंआ से बचा जा सके। विद्यालय जिनको गैस सिलेण्डर उपलब्ध करायी गई है वहां के शिक्षकों एवं स्व सहायता समूह द्वारा कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।