धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 4 जनवरी। संकुल केंद्र अमाली व भोथली अंतर्गत प्राथमिक/माध्यमिक शाला गोरेगांव,भोथली में इन दिनों डाइट छात्राध्यापको द्वारा 40 दिवसीय शाला अनुभव व 12 दिवसीय शाला अवलोकन कार्यक्रम के तहत स्कूलों में अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। जिनके मॉनिटरिंग व शाला निरीक्षण करने हेतु डी के साहू सहायक प्राध्यापक डाइट नगरी व बालमुकुंद गजेंद्र पी एस टी प्रभारी द्वारा निरीक्षण किया गया। व प्राथमिक /माध्यमिक शाला गोरेगांव व भोथली में छात्राध्यापकों का अनुभव अवलोकन शिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक कौशल प्रसाद साहू, चुलेश्वरी पायल, पूर्व प्रधान पाठक सुंदरलाल साहू, तांमस बिसेन , शिक्षक राकेश कुमार कोसरिया, गीतांजलि मेश्राम, चंद्रप्रभा साहू, रूपवती पटेल, बिसेन मैडम व छात्राध्यापक गण त्रिवेणी यादव ,भावना ध्रुव, रचना ध्रुव,देवेश कुमार नाग, डिलेश्वरी साहू, चांदनी साहू, यतींद्र नागे आदि उपस्थित थे।
डी के साहू सहायक प्राध्यापक द्वारा छात्र अध्यापकों को दिशा निर्देश देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।