धमतरी

मकई तालाब का सौंदर्यीकरण करने 10 करोड़ का प्रस्ताव, अमृत मिशन से प्रदेश के 17 तालाब संवारने की योजना
04-Jan-2025 3:21 PM
मकई तालाब का सौंदर्यीकरण करने 10 करोड़ का प्रस्ताव, अमृत मिशन से प्रदेश के 17 तालाब संवारने की योजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी , 4 जनवरी। धमतरी समेत प्रदेशभर के 17 ऐसे लोगों को सरकार ने अमृत मिशन योजना पर संवारने की प्लानिंग की है। धमतरी के मकई तालाब को भी संवारने की योजना बनाकर 10 करोड़ का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। प्रदेश भाजपा महामंत्री रामू रोहरा, डिप्टी कमिश्नर ने मकई तालाब, गार्डन का निरीक्षण किया। गार्डन और तालाब सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है। यदि सरकार ने 10 करोड़ राशि मिलेगी, तो जल भराव, शहरी घरों के पानी का निस्तारीकरण, आम जनता की सुविधा व पर्यटन की दृष्टि को ध्यान में रखकर तालाब के चारों ओर सौंदर्यीकरण, लाइट की सुविधा, शौचालय व अन्य विकास कार्य होंगे। मकई तालाब 19.28 एकड़ में फैला है। वर्तमान में गार्डन, आइलैंड और चारों ओर पाथ-वे इन्हें सुंदर बनाते हैं। इस तालाब के सौंदर्यीकरण पर करीब 1.50 करोड़ खर्च हो चुके हैं। आइलैंड बनाया है। मकई तालाब वॉटर रिचार्ज करता है। लगभग 4 साल पहले इस तालाब को रायपुर के मरीन ड्राइव की तरह विकसित करने की योजना थी, लेकिन सरकार से फंड नहीं मिली। योजना अधर में ही लटक गई।

अंडर नाली का होगा निर्माण

आमापारा क्षेत्र से बरसाती पानी को मकई तालाब लाने ओपन और अंडर नाली का भी निर्माण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नाली बन जाने से बरसात के समय मकई तालाब को आसानी से भरने में मदद मिलेगी। टॉय ट्रेन, सौंदर्यीकरण, आइलैंड के लिए अलग से पाथ-वे एवं अन्य कार्य शामिल किए जाएंगे। 


अन्य पोस्ट