धमतरी

गरियाबंद के 2 हजार अभ्यर्थियों को बुलाया, 649 उपस्थित
03-Jan-2025 6:58 PM
गरियाबंद के 2 हजार अभ्यर्थियों को बुलाया, 649 उपस्थित

धमतरी, 3 जनवरी। पुलिस परेड ग्राउंड रुद्री में जारी आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा में गरियाबंद जिले के 2000 अभ्यर्थी को बुलाया गया था, जिसमें लगभग 649अभ्यर्थी शामिल हुए। सभी 649 अभ्यर्थियों की दस्तावेजों की जांच एवं नापजोख की गई, जिसमें 40 अभ्यर्थी अपात्र हुए। जिसमें 609 अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा हुआ। भर्ती प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी ना इसके लिए चीप सिस्टम, सीसीटीवी सहित पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार मानिटरिंग हो रही है।

 40 अभ्यर्थी अपात्र पाए गए। 609 अभ्यर्थी ही पात्र मिले, जिनका 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद सहित शारीरिक दक्षता की परीक्षा ली गई है।


अन्य पोस्ट