धमतरी

कर्मियों की पिटाई कर मोबाइल लूटे, 2 पकड़ाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी , 1 जनवरी। भखारा के अंग्रेजी शराब दुकान में हथियारों से लैस कुछ बदमाशों ने खूब हंगामा किया। कर्मचारियों को मारने की धमकी देकर पिटाई की। मोबाइल लूटकर कुछ वाहनों को जलाया। तोडफ़ोड़ से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ चक्काजाम किया। मामले में पुलिस ने लूटपाट, आगजनी, मारपीट के आरोप में 2 युवकों को गिरफ्तार किया और रिमांड पर भेजा है।
सेल्समैन प्रार्थी पोषण लाल साहू चारभाठा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 दिसंबर की रात 9.30 बजे भठेली के धनराज उर्फ बुग्गी, प्रणय निर्मलकर उर्फ टेरगू व उसके 5-6 साथियों ने डंडे, लोहे की राड लेकर शराब दुकान के पास पहुंचे। अपशब्द कहे और दुकान में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मोबाइल लूट लिया।
पुलिस ने बताया कि युवक धनराज उर्फ बुग्गी ने अपशब्द कहे। शराब दुकान के मेन गेट को खोलकर अंदर घुसे और वीडियो बनाने की बात कहकर मारने की धमकी दी। सेल्समैन को हाथ-मुक्के से पीटा। बीच बचाव के लिए शराब दुकान के कर्मचारी हीराधर साहू, प्रवेश कुमार, संदीप चैवरे, अरूण कुमार, उमेश कुमार, जितेन्द्र निषाद आदि आए, तो सभी से लाठी, रॉड से पिटाई की। युवकों ने शराब दुकान के आसपास जो गाडिय़ां खड़ी थी, उसमें भी तोडफ़ोड़ की। तेजराम सतनामी के चारपहिया वाहन में भी आग लगा दी। संतराम के किराना दुकान में चोरी की। भेंडरवानी के राहगीर से लूटपाट हुई। यात्री बस को रोककर धमकाया। इस तरह रातभर भखारा में आतंक मचाते रहे।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
वारदात की सूचना पर पुलिस पहुंची। 2 युवकों को दौड़ाकर पकड़ा है। लूटपाट में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया। टीआई ने बताया कि वारदात का मास्टर माइंड मुख्य सरगना व बुग्गी गैंग के सहयोगी भखारा-भठेली के बदमाश घटना कर फरार हो गए। आरोपी धनराज यादव, प्रणय निर्मलकर व अन्य 5-6 युवकों के खिलाफ धारा 115-2, 191-2, 296, 309-4, 331-6, 351-2 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।