धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 दिसंबर। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक 30 दिसंबर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, कलेक्टर जनदर्शन आदि में मिले आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूर्ण व निर्माणाधीन आवासों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि जिन लोगों ने आवास पूर्ण नहीं करवाए हैं, उन पर कार्रवाई की जाए और निर्माण काम में तेजी लाएं। तीनों ब्लॉक में आवास के सिम्बॉल बनाने के निर्देश दिए।
पीएम जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में पूरा करने कहा। साथ ही कमार बसाहटों में सुकन्या समृद्धि योजना, महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वितों की जानकारी ली। इसके अलावा सिकलसेल, टीबी उन्मूलन के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने कहा। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत किए गए पौधरोपण की जानकारी ली। छात्रावासों के निरीक्षण के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को छात्रावास का नियमित निरीक्षण करने चेताया। निरीक्षण के दौरान उन्हें छात्रावास के विद्यार्थियों की पढ़ाई, स्वास्थ्य, रिवीजन, होमवर्क, परीक्षा की तैयारियों की जानकारी लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा कलेक्शन, अनुपयोगी सामग्री की नीलामी, पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों की स्थिति, स्कूलों में चलाए जा रहे मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, अमृत सरोवरों की स्थिति, स्वामित्व योजना, स्कूलों में गैस कनेक्शन प्रदाय करने आदि की समीक्षा बैठक में की।
प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा करते हुए कमार बसाहटों में कामों जा रहे कामों की जानकारी ली। लक्ष्य अनुरूप कमार हितग्राहियों को लाभान्वित करने कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार परिवारों को प्रशिक्षण देने कहा। श्रम विभाग द्वारा पंजीयन व नवीनीकरण और कृषि विभाग के तहत किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान आदि कार्ड कमार हितग्राहियों को बनाकर वितरित करने कहा।
खाद्य विभाग द्वारा उज्ज्वला और राशनकार्ड बनाने, जनधन सुरक्षा बीमा योजना से छूटे हुए हितग्राहियों की सूची प्रदाय करने और कमार बसाहटों में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए।