धमतरी

धमतरी से बारसूर पिकनिक मनाने गया छात्र इंद्रावती में बहा, गोताखोर कर रहे तलाश
27-Dec-2024 3:53 PM
धमतरी से बारसूर पिकनिक मनाने गया छात्र इंद्रावती में बहा, गोताखोर कर रहे तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 27 दिसंबर।
धमतरी से बारसूर पिकनिक मनाने गया छात्र गुरुवार सुबह इंद्रावती में बह गया। समाचार लिखे जाने तक शुक्रवार दोपहर ढाई बजे तक उसका पता नहीं चला है। गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं।

जिस जगह नाबालिग डूबा है, वहां इंद्रावती नदी के पानी से ही जलप्रपात बना है। फिलहाल पानी का फ्लो कम है, लेकिन गहराई ज्यादा है। इससे पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक लापता छात्र धमतरी के जोरातराई सिलौटी निवासी यश कुमार अपने 13 दोस्तों के साथ गुरुवार सुबह 7 बजे पिकनिक मनाने दंतेवाड़ा जिले के बारसूर पहुंचा था। सातधार जाने का रास्ता 10 बजे सुबह खुलता है, लेकिन सभी 13 दोस्त बंद बैरियर को खोलकर सातधार जलप्रपात तक पहुंच गए। सेल्फी और दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाने लगे। तभी 13 वर्षीय छात्र नहाने झरना में उतर गया। कुछ दूर बहने के बाद डूब गया। गहराई की वजह से साथी नहीं उतरे। 

इंद्रावती नदी में इस समय पानी का बहाव तेज नहीं है, पर गहराई अधिक होने से छात्र डूब गया। यश के डूबते ही उसके साथी पास स्थित सीआरपीएफ के कैंप पहुंचे। यहां पूरे मामले की जानकारी जवानों को दी। इसके बाद जवान और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों को भी बुलाया गया। देर-शाम तक तलाशी ली, पर कुछ पता नहीं चल पाया। 

दंतेवाड़ा एएसपी आरके बर्मन ने बताया कि पानी में डूबे छात्र की तलाश जारी है। गोताखोरों की मदद ली गई। लापता छात्र के साथ आए लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं।

 


अन्य पोस्ट