धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 दिसंबर। सिरसिदा निवासी 19 वर्षीय कार्तिकेय पटेल की धान चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या हुई। इसके बाद पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया।
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें गांव के सामुदायिक भवन के पास दिनदहाड़े चप्पल, जूते, लाठी, डंडे से पिटाई हुई है। आधी रात कड़ाके की ठंड में क्रूरता पूर्वक बेहरमी से पीटा गया। वीडियो देखकर पटेल समाज आक्रोशित हंै।
26 दिसंबर को पदाधिकारी समेत समाजजन कलेक्टोरेट पहुंचे। अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एएसपी मणिशंकर चंद्रा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की है, साथ ही मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपए मुआवजा राशि देने की मांग रखी है।
कुरूद टीआई अरुण साहू ने बताया कि सिरसिदा में हुई मारपीट मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसकी भी पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही। यदि कोई दोषी मिलता है, उसकी भी गिरफ्तारी होगी। एफआईआर कर जेल भेजा जाएगा।
इधर, अध्यक्ष मिश्रीलाल पटेल, नरेश कौशल, अजीत पटेल, दिलीप पटेल आदि ने कहा कि धान चोरी के झूठे आरोप में कार्तिकेय पटेल को घर से उठाकर सामुदायिक भवन के पास कई लोगों ने मिलकर बेरहमी से पीटा है। पिता बेबस होकर गिड़गिड़ाते रहे, पर किसी की नहीं सुनी गई। कुरूद पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना दी, लेकिन मदद नहीं मिली। इसमें कुरूद पुलिस की लापरवाही है। समय रहते पुलिस की सहायता मिल जाती, तो शायद युवक की जान बच जाती थी। मृतक कार्तिकेय परिवार का इकलौता बेटा था।
मारपीट में संलिप्त आरोपियों को कड़ी सजा देने, लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग मुख्यमंत्री से किया है।