धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 दिसंबर। अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी में तीन दिन पहले घटी अनहोनी घटना में जुड़वा मासूम भाइयों की कुएं में डूबने से मौत हो गई थी। मन्नत मुराद से बरसों बाद एक साथ घर में दो चिराग रौशन हुए थे, वे भी इस हादसे में बुझ गए। परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे विधायक अजय चन्द्राकर को रो-रोकर माता-पिता ने आपबीती सुनाई। विधायक ने अपनी ओर से अनुग्रह राशि प्रदान करते हुए शासन से और मदद दिलवाने एवं जानलेवा कुएं का इंतजाम करने का भरोसा दिलाया।
ज्ञात हो कि सोमवार को कुरुद थाना अंर्तगत ग्राम कोकड़ी (खैरा) निवासी डोमेश साहू के दो जुड़वा बेटे होरीलाल एवं डोमन उम्र 6 वर्ष खेलते-खेलते घर के पास स्थित पुराने कुएं में डूबकर अकाल मौत का शिकार हो गये थे। घटना के दरमियान विधायक धार्मिक अनुष्ठान में व्यस्त होने के चलते गाँव नहीं पहुंच सके थे। गुरुवार सुबह ही शोक संतप्त परिवार से मिलने कोकड़ी पहुंचे।
उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए इस दुख की घड़ी में साथ खड़े होने की बात कहते हुए पूरी मदद का भरोसा दिलाया। परिजनों एवं ग्रामीणों से इस हादसे की वजह जानने के बाद श्री चन्द्राकर मौके से ही अनुविभागीय अधिकारी को इस जानलेवा कुएं का पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू सहित गाँव के लोग मौजूद थे।