धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 दिसंबर। हिन्दुस्तान में जागरुकता का आलम यह है कि दवा खरीदते समय भी अधिकांश लोग एक्सपायरी डेट और एमआरपी नहीं देखते, जेनेरिक दवा को लेकर भी लोगों में इसी तरह का भ्रम व्याप्त है, जबकि यह किसी भी ब्रांडेड कम्पनी की दवा से कम गुणकारी नहीं होती उक्त बातें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने जेनेरिक दवा केन्द्र का शुभारंभ करते हुए कही।
गुरुवार को सिविल अस्पताल कुरुद परिसर में फीता काटकर जन औषधीय केन्द्र का शुभारंभ कर अपने संक्षिप्त उदबोधन में कुरुद विधायक ने बताया कि जेनेरिक दवा को लेकर समाज में कई तरह की भ्रांतियां फैलाई गयी है, लेकिन हकीकत यह है कि कम दरों पर मिलने वाली यह दवा किसी भी ब्रांडेड दवा से कम नहीं होती।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री चन्द्राकर ने जन मानसिकता को समझाते हुए कहा कि भोजन करते समय हमारा ध्यान दाल के गुणों पर नहीं दाल में नमक के कम या ज्यादा होने पर रहता है। यही स्थिति जेनेरिक दवा को लेकर भी है, हर सस्ती चीज बेकार नहीं होती यह बात लोगों को समझनी होगी।
बुधवार को मंदिर दर्शन करने कुरुद आए स्वास्थ्य मंत्री श्री जयसवाल से हुई चर्चा का उल्लेख करते हुए श्री चन्द्राकर ने कहा कि मेरा प्रयास है कि क्षेत्रवासियों को गुणवत्तापूर्ण बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इसको लेकर यहाँ 100 बिस्तर अस्पताल निर्माण के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए पद ओर प्रशासकीय स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। आर्कीटेक्ट एवं स्टीमेंट का काम प्रगति पर है। अस्पताल से लगी भूमि को हासिल करने प्रयास जारी है।
उन्होंने सिविल अस्पताल में जनसुविधा का विस्तार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी। बाद में बीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न ने बताया कि भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत केन्द्र सरकार की योजना के तहत यहाँ जन औषधीय केन्द्र खोला गया है। जिसमें जन स्वास्थ्य और जीवन रक्षक दवा बाजार मूल्य से 50-70 फीसदी कम दाम पर मिलेंगी। सभी बिमारियों का इलाज जेनरिक दवा से सफलता पूर्वक किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा नेता कृष्णकांत साहू, भोजराज चन्द्राकर, सीएमओ डॉ. यूएल कौशिक, जीवन दीप समिति के कमलनारायण देवांगन, गोकुल साहू, डॉ. प्रिया कंवर, डॉ. जेपी दीवान, डॉ. हेमराज देवांगन, डॉ. आसवन निषाद, रोहित पाण्डेय, धनसिंग ठाकुर, मनोज देवांगन, राजेन्द्र ओझा, दीपेश साहू सहित गणमान्य नागरिक एवं स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।