धमतरी

दल्ली राजहरा ने जीता डबल विकेट क्रिकेट स्पर्धा का खिताब
26-Dec-2024 2:22 PM
दल्ली राजहरा ने जीता डबल विकेट क्रिकेट स्पर्धा का खिताब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 दिसंबर।
साधन सुविधा के बदौलत कोई भी सफल खिलाड़ी नहीं बन सकता, इसके लिए दिल में जज्बा, कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास की जरूरत होती है। उक्त बातें टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान ने डबल विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को पुरष्कार वितरण करते हुए कही। अध्यक्षता कर रहे नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने विजयी टीम को बधाई देते हुए नगर में जुटाई गई खेल सुविधाओं की जानकारी दी। 

टारनेडो क्रिकेट क्लब कुरूद के बैनर तले स्वर्गीय विनोद गोस्वामी स्मृति डबल विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन एवं पुरष्कार वितरण समारोह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, पूर्व अध्यक्ष निरंजन सिन्हा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें रायपुर को हराकर 51000 रुपए प्रथम पुरस्कार जितने वाली दल्ली राजहरा, द्वितीय पुरस्कार 31000 रुपए इरफान बिलासपुर, तृतीय पुरस्कार 11000 रुपए जीती जबलपुर की टीम को सम्मानित किया गया। 

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार अभिषेक जबलपुर, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज इरफान बिलासपुर, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण आयुष साहू मंदरौद, सर्वश्रेष्ठ हीटर का पुरस्कार ऐश्वर्य दल्लीराजहरा को दिया गया। इस मौके पर अंपायर, स्कोरर, कॉमेंटेटर, एवं कुछ पत्रकार बन्धुओं का भी सम्मान किया गया। 25 दिसंबर को 4 मैच खेले गए जिसमें दो सेमीफाइनल और एक तीसरे स्थान के लिए। फाइनल मैच दल्ली राजहरा और मुरली रायपुर के बीच खेला गया जिसमें दल्ली राजहरा ने 60 रन का लक्ष्य रायपुर के सामने रखा, पर रायपुर महज 33 रन बना सकी। समापन समारोह टारनेड़ो के वरिष्ठ खिलाड़ी नीरज चंद्राकर के प्रतिवेदन वाचन से प्रारंभ हुआ। संचालन हरिश देवांगन एवं आभार प्रदर्शन राजकुमार रात्रे ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेटर राजेंद्र नायडू, शिवप्रताप ठाकुर, पार्षद राखी तपन चंद्राकर,अदिति गोस्वामी, धीरज चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, आशीष शर्मा, पुष्कर गोस्वामी,असीम चंद्राकर, स्वर्णसिंग कलसी, नीलेश मिश्रा, सोनू अग्रवाल, लोकेश्वर ग्वाल, वीरेंद्र बैस, राघवेंद्र सोनी, जितेंद्र शर्मा, हरिशंकर सोनवानी सहित टारनेडो क्रिकेट क्लब क़े सदस्य एवं खेलप्रेमी मौजूद थे। 
 


अन्य पोस्ट