धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 25 दिसंबर। टारनेडो क्रिकेट क्लब कुरुद के तत्वावधान में 21 से 25 दिसंबर तक आयोजित सफेद लेदर बॉल अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर करेंगे। राजकुमारी दीवान, निरंजन सिन्हा, मंजू साहू, राखी चंद्राकर, भानू चंद्राकर, आशीष शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित हैं।
21 दिसम्बर से खेल मला मैदान में चल रहे डबल विकेट फटाफट क्रिकेट स्पर्धा में 24 दिसंबर को खेले गए मैच में जबलपुर ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सभी लीग मैच में से एक-एक टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहले दिन मुरली रायपुर की टीम, दूसरे दिन भी रायपुर, तीसरे दिन साहबान व ऐश्वर्या वाली दल्ली राजहरा की टीम और चौथे दिन कमल व अभिषेक के जबलपुर की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।अब दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला जाना है। इसके पूर्व सेमीफाइनल मैच के दिन व्यापारी संघ के नवल किशोर केला, रामकुमार सिन्हा, नवीन यादव, विकास चंद्राकर,संजू चैनवानी, रामप्यारे साहू, मनोज टंडन, कमल शर्मा को अतिथि बनाया गया था।
इस मैच के अम्पायर जगप्रीत और अमन तथा स्कोरर आर्यन थे। आयोजन से जुड़े मनोज त्रिपाठी, संजय धुर्व, वीरेंद्र बैस, हरीश देवांगन, पुष्कर गोस्वामी ने बताया कि मैच के दरमियान मैदान के चारों ओर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
इस अवसर पर सोनू अग्रवाल, लोकेश्वर ग्वाल, प्रमोद साहू, राघवेंद्र सोनी, राजकुमार रात्रे,देवव्रत साहू, नीलेश मिश्रा, असीम चंद्राकर, हरिशंकर सोनवानी, स्वर्णसिंग कलसी, राजेश बजाज, टीआर सिन्हा, सुरेश वर्धयानी, चिरायु सिन्हा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।