धमतरी

मंदिर दर्शन को कुरुद पहुंचे सीएम ने कहा, धर्मांतरण चिंता का विषय
25-Dec-2024 3:00 PM
मंदिर दर्शन को कुरुद पहुंचे सीएम ने कहा, धर्मांतरण चिंता का विषय

आत्मीय स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री ने समधी भोज लिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 25 दिसंबर।
भारद्वाज मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित अमृतेश्वर महादेव मंदिर में जारी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कुरुद में भव्य मंदिर बनवा कर चन्द्राकर परिवार ने बहुत ही अच्छा काम किया है। भगवान भोलेनाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करें। इसके पूर्व विधायक अजय चन्द्राकर ने मुख्य द्वार पर सीएम को समधी साहब कहकर फूलों से स्वागत किया तो मुख्यमंत्री ने उन्हें गले से लगा लिया। 

मंगलवार को दिल्ली दौरे में होने की वजह से देर शाम कुरूद पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारद्वाज परिवार द्वारा नव निर्मित अमृतेश्वर महादेव के भव्य मन्दिर का दर्शन किया। 
काफी देर से प्रदेश प्रधान को सुनने बैठे प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि मंदिर बनाने के साथ साथ हमें समाज को जागरूक करने की जरूरत है। बहुत सी ताकतें सनातनियों को तोडऩे एवं हिन्दू धर्म के प्रति दुष्प्रचार कर धर्मांतरण में लगी है। उनके निशाने में वनवासी सहित कुछ और समाज है। 

उन्होंने त्रेता युग के हवाले से बताया कि जनजातीय समाज शुरू से ही प्रभु श्री राम का अनुयायी रहा है, हमारी पूजा पद्धति और जीवन शैली में सनातन धर्म का गहरा प्रभाव है। लेकिन बस्तर सहित वनांचलो में धर्मांतरण का विस्तार चिंता जनक है। जशपुर क्षेत्र में जूदेव परिवार द्वारा चलाए गए घर वापसी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सीएम बोले कि धर्मांतरण रोकने हमें पुरे प्रदेश में उसी तरह से काम करने की जरूरत है। उन्होंने अयोध्या दर्शन योजना के बारे में बताते हुए तीर्थ यात्रा योजना को फिर से शुरू करने का ऐलान किया।

अंत में मुख्यमंत्री ने अमृतेश्वर महादेव मन्दिर में भगवान शंकर के भोलेपन को दर्शाने भष्मासुर राक्षस का किस्सा सुनाया, जिसमें वरदान पाकर भष्मासुर भगवान् को ही भष्म करने की चाह रखने लगा। इस प्रसंग से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है। 

इसके पूर्व विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि प्रोटोकॉल की परवाह किये बिना मुख्यमंत्री यहाँ पहुंचे, इनकी इसी सहजता एवं सरलता का हर कोई कायल है। 
श्री चन्द्राकर ने सीएम के साथ आए परसवानी निवासी टीकाराम कंवर से सभी का परिचय कराते हुए कहा कि गुरु भाई श्री कंवर पहले कुरुद निवासी थे, उनकी बेटी सीएम की बहू बनी है, इस नाते मुख्यमंत्री हमारे समधी महराज हुए। पहली बार घर आए समधी को हम भोजन कराये बिना जाने नहीं देंगे। लगे हाथ पूर्व मंत्री चन्द्राकर ने सीएम को एग्रीकल्चर कॉलेज का उद्घाटन करने का सार्वजनिक आमंत्रण दे दिया। 

कुरुद के प्यार भरे दो आग्रह में से एक को फौरन स्वीकार करते हुए सीएम मंच से उठे और अपने समधियों संग भोजन के लिए चल दिए। तब राहत की सांस लेते हुए मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल नेता,अधिकार, सुरक्षा दस्ता, मीडिया पर्सनों ने भारद्वाज परिवार के जैविक एवं वैचारिक परिजनों के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की। 

इसके पूर्व दिन में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रुप कुमारी चौधरी, विधायक अमर अग्रवाल, मोतीलाल साहू, ईश्वर साहू, रोहित साहू,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नारायण चंदेल,पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा भी मंदिर दर्शन कर यज्ञ आहुति में शामिल हुए। बिदा लेत समय पूर्व मंत्री एवं रायपुर सासंद ने कुरुद विधायक को मंत्री जी कहकर बधाई दी। 

इस अवसर पर ईश्वर चन्द्राकर, प्रतिभा देवी, सौरभ चन्द्राकर, निरंजन सिन्हा, श्याम साहू, ज्योति चन्द्राकर,भीमदेव, गौकरण साहू, रविकांत चन्द्राकर, मालकराम साहू, भानु चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, लोकेश्वर सिन्हा, कृष्णकांत साहू, थानेश्वर तारक, भूपेन्द्र चन्द्राकर, बजरंग अग्रवाल, राजेश पवार, जितेन्द्र चन्द्राकर,नरेश अग्रवाल, पंकज नायडू, जितेन्द्र अग्रवाल,विश्वनाथ चन्द्राकर, प्रभात बैस,प्रसन्न नायडू, हरख जैन, लोकेश साहू, प्रकाश चैनवानी, कामता साहू, कमलेश रेड्डी, खिल्लु देवांगन, थानेश्वर साहू, कमलेश,भोजराज, संजय, सुनील चन्द्राकर, भुखन सेन आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट