धमतरी

सभी नागरिकों से प्रकृति परीक्षण कराने का निवेदन
25-Dec-2024 2:41 PM
सभी नागरिकों से प्रकृति परीक्षण कराने का निवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 25 दिसंबर।
प्रकृति परीक्षण भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तत्वाधान में संविधान दिवस के दिन प्रारंभ देश का प्रकृति परीक्षण अभियान चल रहा है।
महेन्द्र नेताम, सरपंच ग्राम पंचायत, मुनईकेरा देश एवं नगरी सिहावा क्षेत्र के सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि सभी प्रकृति परीक्षण कराकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा जनहित के लिए प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं एवं स्वस्थ समाज का निर्माण में सहयोग करें।

प्रदेश में अब तक 5 लाख से ज्यादा नागरिकों का आयुर्वेदिक सिद्धांत के अनुसार प्रकृति वात, पित्त, कफ का परीक्षण किया जा चुका है। यह अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा। इसमें राज्य के शासकीय एवं निजी आयुर्वेद कॉलेज के शिक्षकों, छात्रों एवं संविदा चिकित्सा अधिकारियों द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए नागरिकों का प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है। प्रकृति परीक्षण उपरांत नागरिकों को उनके मोबाइल पर डिजिटल प्रकृति कार्ड प्राप्त होगा। विभिन्न मौसमों में नागरिकों को उनके मोबाइल एप्लीकेशन पर मौसम बदलाव के साथ-साथ स्वस्थ रहने हेतु आवश्यक आहार दिनचर्या ऋतुचार्य तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्राप्त होगी। 

आधुनिक जीवन शैली एवं खान-पान के चलते बड़ी संख्या में लोग मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग एवं कैंसर जैसी बीमारियों के शिकार बन रहे हैं। 
इनमें ज्यादातर युवा एवं किशोर है। प्रकृति परीक्षण द्वारा युवाओं एवं नागरिकों को उनके प्रकृति के अनुसार भविष्य में होने वाले रोगों से बचाव के परामर्श प्राप्त होंगे।


अन्य पोस्ट