धमतरी

रसायन शास्त्र और भौतिक विषय के व्याख्याताओं की कार्यशाला
24-Dec-2024 3:26 PM
रसायन शास्त्र और भौतिक विषय के व्याख्याताओं की कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 24 दिसंबर।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी में एससीईआरटी रायपुर के निर्देशानुसार डाइट नगरी के प्राचार्य प्रकाश राय के मार्गदर्शन में एवं प्रशिक्षण प्रभारी जोहन नेताम के दिशा निर्देशों पर विषय आधारित धमतरी जिले के रसायन शास्त्र एवं भौतिक विषय के व्याख्याताओं का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सेवाकालीन प्रशिक्षण 19 से 21दिसंबर तक आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण में धमतरी जिले के चारों विकासखंड धमतरी, कुरूद, मगरलोड एवं नगरी विकासखंड के रसायन विषय और भौतिक विषय के व्याख्याता शामिल हुए। रसायन विषय के मास्टर ट्रेनर धनंजय सोनकर, प्रीतेश साहू, प्रविंदर कौर गिल, अशोक कुमार सेन एवं भौतक विषय के मास्टर ट्रेनर्स नवीन खरे,होमन लाल साहू, नंदकिशोर कहार, चंद्रिका प्रसाद साहू साथ ही जिले के 79 व्याख्याता, भौतिक विषय के 81व्याख्याता शामिल हुए। मास्टर ट्रेनर द्वारा एससीईआरटी द्वारा निर्धारित भौतिकी विषय एवं रसायन विषय के मॉडुल में शामिल सभी विषय वस्तु के बारे में गहन चर्चा किया गया। जिसमें भौतिकी विषय के अध्यापन में कौन-कौन सी कठिनाई आती है और इसे किस प्रकार हल किया जा सकता है, पर प्रशिक्षार्थियों को गहन प्रशिक्षण दिया गया। कक्षा 9वीं 10 वीं तथा 11वीं एवं 12वीं में कठिन चैप्टर को लेकर चर्चा किया गया। तथा विभिन्न कठिन टॉपिक जैसे माड्यूलेशन, विवर्तन, द्रव्यमान केंद्र , ट्रांजिस्टर के उपयोग ,दोलन एवं तरंग गति, गुरुत्वाकर्षण , घर्षण एवं विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षार्थी की समझ को विकसित किया गया। 

अंत में प्रशिक्षण प्रभारी जोहन नेताम द्वारा एनईपी 2020 के उद्देश्यों एवं नीति सिद्धांतों को आत्मसात कर विद्यालय स्तर पर लागू करने पर जोर दिया तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।


अन्य पोस्ट