धमतरी
मेगा कैंसर स्क्रीनिंग कैंप
24-Dec-2024 3:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 24 दिसंबर। सोमवार को नगरी में मेगा कैंसर स्क्रीनिंग कैंप हुआ। जिसमें नारायणा एमएमआई अस्पताल रायपुर के ऑन्कोसर्जन डॉ.देवव्रत हिषीकर ,डॉ नेहा जायसवाल उपस्थित रहे। जिसमें मैमोग्राफी और पैपस्मियर जैसी जांच की सेवाएं निशुल्क दी गयी। डॉ अरुण कुमार नेताम बीएमओ नगरी ने बताया कि आज के कैम्प में 52 सन्देहास्पद मरीज की जांच किया गया, जिसमें ब्रेस्ट कैंसर के 02, सर्वाइकल कैंसर के 02 , मुख केंसर के 01 और थायराइड के 01 मरीज मिले। इस कैम्प में डॉ. श्रीकांत चंद्रकार एनसीडी कंसल्टेंट, लोकेश साहू कांउसलर , निशा ध्रुव स्टाफ नर्स औरआभा का विशेष सहयोग रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे