धमतरी

सुशासन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
24-Dec-2024 1:59 PM
सुशासन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

नगरी, 24 दिसंबर। शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में प्राचार्य डॉ.(श्रीमती) मनदीप खालसा के मार्गदर्शन में इतिहास एवं राजनीतिविज्ञान विभाग के तत्वाधान में सुशासन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राजनीतिविज्ञान के प्राध्यापक आर.आर.मेहरा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने सुशासन के लिये व्यक्तियों के समान विकास का अवसर और निचले स्तर के राजनीतिक भागीदारी पर जोर दिया। इतिहास के प्राध्यापक हितेशानंद ठाकुर ने सुशासन की अवधारणा को समझाते हुए कहा कि सुशासन की कसौटी शासन में नागरिकों के भागीदारी, निर्णय लेने की क्षमता आर्थिक विकास के समान अवसर, सूचना की पहुंच, मानव अधिकारों की गारंटी पर आधारित है। छत्तीसगढ़ में किसानों के लिये शासन की योजना मुख्यमंत्री किसान न्याय योजना, विकेंद्रीकृत धान खरीदी, महिला सशक्तिकरण के लिये महतारी वंदन योजना, महतारी जतन योजना, पोषण अभियान, युवाओं में कौशल विकास के लिये मुख्यमंत्री महाविद्यालयीन युवा जीवनकौशल योजना के बारे में बताया।

डॉ.ममता सौरज ने सुशासन की विशेषता, जनभागीदारी उत्तरदायित्व, कानून का शासन पारदर्शिता सूचना का अधिकार के बारे में विस्तार से बताया। संगोष्ठी के आयोजन में अविरल तिवारी, सौरभ पाण्डे का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ.रमेश कुमार देवांगन, डॉ.गायत्री साहू, डॉ.संध्या रजनी मिश्रा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट