धमतरी

बाबा गुरु घासीदास के मनखे मनखे के एक समान का संदेश आज भी प्रासंगिक - बलजीत
23-Dec-2024 7:38 PM
बाबा गुरु घासीदास के मनखे मनखे के एक समान का संदेश आज भी प्रासंगिक - बलजीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 23 दिसंबर। नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 13 में बाबा गुरु घासीदास जयंती धूमधाम से मनाई गई, जिसमें नगरी नगर के नव निर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बाबा गुरु घासीदास का आशीर्वाद लिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत छबड़ा में कहा कि आज के इस पवित्र दिन में मुझे भारतीय जनता पार्टी नगरी मंडल का अध्यक्ष चुना गया है। और अध्यक्ष चुनते ही मैं सबसे पहले बाबा गुरु घासीदास के चरणों में अपना शीश नवाया है और उनसे सफल कार्यकाल चलाने का आशीर्वाद लिया।

बाबा गुरु घासीदास महान संत थे। उन्होंने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया उनका यह संदेश मानव को एक-दूसरे से जोडऩे का काम रहा है। आप समस्त समाज जनों को गुरु पर्व की बधाई भाजपा सरकार बाबा गुरु घासीदास के आशीर्वाद और सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाएगी कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नंद यादव शहर अध्यक्ष राजा पवार युवा मोर्चा कार्यकर्ता विकास जैन यश संचेती पूर्व पार्षद संत नेताम सुरेश साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट