धमतरी

महिलाओं ने बुनकर भवन के लिए विधायक से मांगी मदद
23-Dec-2024 4:24 PM
महिलाओं ने बुनकर भवन के लिए विधायक से मांगी मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 23 दिसंबर।
बुनकर कार्य से जुड़ी महिलाओं ने विधायक अजय चन्द्राकर से मिलकर अपनी व्यथा बताते हुए बुनकर हाउस बनाने के लिए आर्थिक मदद की मांग की। महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संवेदनशील विधायक ने फौरन ही महिला समूह की मांग मानते हुए जल्द ही बुनकर भवन बनवाने का भरोसा दिलाया। 

कुरुद विधानसभा अंतर्गत भखारा बेल्ट के ग्राम गाड़ाडीह-आर से कुरुद पहुंची रुकमणी बाई, पार्वती, ईश्वरी, प्रभा, भानबाई, जामीन, दुलेश्वरी, लक्ष्मी, टिकेश्वरी, रजवंतीन, मोनिका, मुकेश्वरी, जागृति, लक्ष्मी बाई ने विधायक से मुलाकात कर बताया कि गाड़ाडीह की हम 50 महिलाएँ प्रगति बुनकर सहकारी समिति सुपेला के माध्यम से बुनकर कार्य करती है। गाँव में बुनकर भवन नहीं होने से हमें बुनाई और अन्य कामों के लिए सुपेला आना जाना पड़ता है। जिससे समय और श्रम शक्ति का नुकसान होता है। हमारी इस समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत ने गाड़ाडीह में 0.12 हेक्टेयर भूमि बुनकर भवन के लिए सुरक्षित कर रखी है, लेकिन राशि के अभाव में भवन नहीं बन पा रहा है। आत्मनिर्भरता की राह में आगे बढ़ रही महिलाओं की परेशानी देख विधायक ने आश्वास्त किया कि बहुत जल्दी उनके गाँव में ही बुनकर भवन बनवा दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट