धमतरी

21सौ अभ्यर्थियों में से 614 उपस्थित
23-Dec-2024 3:19 PM
21सौ अभ्यर्थियों में से 614 उपस्थित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  23 दिसंबर।
आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा में रेंज लेवल ट्रेड/एमटी पुल के लिए 2100 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें लगभग 614 अभ्यर्थी  शामिल हुए। 614 अभ्यर्थियों की दस्तावेजों की जांच एवं नापजोख की गई, जिसमें 114 अभ्यर्थी अपात्र हुए। जिसमें 500 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई।

पुलिस लाईन रूद्री में पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा प्रक्रिया में पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वाष्र्णेय  एवं भर्ती कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में रेंज लेवल ट्रेड/एमटी पुल के लिए 2100  अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमें लगभग 614 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिनके दस्तावेजों की छानबीन परिक्षण किया गया एवं नाप जोक किया गया, जिसमें 114 अभ्यर्थी अपात्र पाये गए। 500 अभ्यर्थी ही पात्र पाये गये जिनका 1500 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़ सहित शारीरिक दक्षता का परीक्षा लिया गया है। 


अन्य पोस्ट