धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 23 दिसंबर। भारद्वाज मंदिर ट्रस्ट द्वारा विनायक सिटी में नवनिर्मित अमृतेश्वर महादेव मंदिर में जारी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में वन मंत्री केदार कश्यप, पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह शामिल हुए। इसके पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय जामवाल, पवन साय, धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री पुन्नालाल मोहले विधायक धर्मजीत सिंह, सुनील सोनी सहित कई नेता इस धार्मिक आयोजन में शिरकत कर चुके हैं। एक दो दिन में सीएम के आने की बात भी कही जा रही है।
रविवार शाम कुरूद पहुंचे वन मंत्री केदार कश्यप एवं पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह का विधायक अजय चन्द्राकर ने स्वागत अभिनंदन किया। मंदिर दर्शन एवं यज्ञ आहुति में शामिल होकर नेताओं ने भारद्वाज परिवार की मनोकामना पूरी होने एवं क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना करते हुए इस नेक काज के फलित होने की शुभकामना दी। इससे पहले अयोध्या के राममंदिर में हुई प्राणप्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संकल्पित कराने वाले वेदशास्त्र संपन्न स्मार्त चूरामणि श्री शांताराम मोहिनीराज भानोसे गुरुजी का ज्ञानमयी प्रबोधन हुआ। जिसमें उन्होंने कहा कि धार्मिक प्रतिष्ठा हवन एवं पूजा विधियाँ परम्परा निभाने के साथ जीवन में सकरात्मक बदलाव लाता है। इससे हमें आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। गुरुजी ने शुभ मास लग्न मुहर्त एवं यज्ञोपवीत मंत्रों के प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बताया गया है कि 25 दिसंबर को शुभ मुहूर्त में नव निर्मित भव्य मन्दिर में जिन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होनी है उन्हें अलग-अलग तिथियों में शास्त्र सम्मत विधियों से अभिमंत्रित किया जा रहा है। इसके लिए अयोध्या, नासिक, बनारस, चित्रकूट से ज्ञानी पंडितों की टोली बुलाई गई है। भारद्वाज फेमली एवं चयनित लोगों की जजमानी में प्रतिदिन वैदिक मंत्रों के उच्चारण, पूजन, आरती के साथ विभिन्न आयोजन सम्पन्न कराये जा रहे हैं।
इसके पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक धरमलाल कौशिक, पुन्नालाल मोहले , धरमजीत सिंह, सुनील सोनी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा सहित संगठन से जुड़े नेता मंदिर दर्शन को आए थे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, रविकांत चन्द्राकर, गौकरण साहू, नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, लोकेश्वरं सिन्हा,मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू,मालकराम साहू, सरपंच थानेश्वर तारक ने अतिथियों की अगुवानी की। मंदिर दर्शन उपरांत चायकाल में संगठन एवं सरकार से जुड़े नेताओं ने प्रदेश के सियासी मुद्दों पर भी चर्चा की।
इस अवसर पर अशोक पवार, बजरंग अग्रवाल, भूपेन्द्र चन्द्राकर, राजेश पवार, जितेन्द्र चन्द्राकर,नरेश अग्रवाल, पंकज नायडू, जितेन्द्र अग्रवाल,विश्वनाथ चन्द्राकर, प्रभात बैस,प्रसन्न नायडू, कामता साहू, कमलेश रेड्डी, खिल्लु देवांगन उपस्थित थे।