धमतरी

व्यापार मेला में शामिल हुए प्रदेश चेम्बर्स के पदाधिकारी
22-Dec-2024 6:41 PM
व्यापार मेला में शामिल हुए प्रदेश चेम्बर्स के पदाधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 22 दिसंबर। कुरुद क्षेत्र में फुड पार्क, बिजली पानी, रोड-रेल कनेक्टिविटी, ए क्लास मंडी, विकासशील औद्योगिक क्षेत्र इज ऑफ डूईग बिजनेस के लायक वातावरण उपलब्ध है। व्यापारी नये क्षेत्र में प्रवेश कर जोखिम उठाकर क्षेत्र को बिजनेस हब बनाने आगे आएं उक्त बातें विधायक अजय चन्द्राकर ने व्यापारी संघ द्वारा आयोजित व्यापार मेला के समापन सत्र में कही।

शनिवार शाम पुराना मंडी प्रांगण कुुरूद में दो दिवसीय व्यापार मेला में शामिल छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स पदाधिकारी अमर परवानी, राम मंघान, राजेश वासवानी, चेतन तारवानी सहित व्यापार जगत के बड़े हस्ताक्षरों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चन्द्राकर ने कहा कि धमतरी जिले में देश का सबसे बड़ा डेम काम्प्लेक्स मौजूद है। कुरुद के 400 केवी पावर स्टेशन से अन्य जिलों को बिजली दी जा रही है। इन चीजों की उपलब्धता और शांत औद्योगिक माहौल के चलते बगौद फूड पार्क में कई औद्योगिक इकाईयाँ अच्छे से काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि डाड़ेसरा, जामगांव, बड़े करेली को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने एवं चरमुडिया,चोरभठठी में 132 केवी पावर स्टेशन बनाने का काम जल्द प्रारंभ होगा। दिल्ली में रेल मंत्री से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए श्री चन्द्राकर ने बताया कि अटंग में रेक पाइंट बनाने का प्रयास हो रहा है। विधानसभा में अपने द्वारा लाए संकल्प पत्र का उल्लेख करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि पहले धान में लगने वाला मंडी टैक्स घटाया गया था। अब मुरमूरा और पोहा उधोग को राहत दिलाने की पहल की गई है। व्यापारी कल्याण संघ अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा कि दो दिन में यहाँ सैकड़ों लोगों का नया लायसेंस बनाया गया, कई व्यापारियों के बैकिंग एवं टैक्स संबधी समस्या का निराकरण कराया गया। व्यापार मेला में ट्रेक्टर, मोटरसाइकिल आदि समानों की बिक्री हुई है।

प्रदेश चेम्बर्स के अमर परवानी, भाजपा नेता निरंजन सिन्हा, भानु चन्द्राकर आदि ने भी अपनी बात कही। मंच संचालन खिलेन्द्र चन्द्राकर ने किया। इस अवसर पर हितेन्द्र, विजय केला, रवि चन्द्राकर, हरिश केला, विकास चन्द्राकर, महेश केला, धनेश बैस, सोमू देवांगन, संजय चैनवानी, प्रसन्न नायडू, इकबाल खान, आशीष शादीजा, अनिल बजाज, जितेंद्र सिन्हा आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट