धमतरी

डबल विकेट क्रिकेट स्पर्धा शुरू
22-Dec-2024 6:38 PM
डबल विकेट क्रिकेट स्पर्धा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 22 दिसंबर। नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर द्वारा फेंकी गई गुगली बॉल पर विधायक अजय चन्द्राकर ने शाट मारकर टॉरनेडो क्रिकेट क्लब कुरूद द्वारा आयोजित डबल विकेट लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 25 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों की टीमें भाग ले रही हैं। फटाफट क्रिकेट के नये फार्मेट का लुत्फ उठाने दर्शक बड़ी संख्या में मैदान पहुँच रहे हैं।

टीसीसी कुरुद के बैनर तले मेला मैदान में 21 से 25 दिसंबर तक चलने वाले इस प्रतियोगित के उद्घाटन समारोह में विधायक अजय चन्द्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, पूर्व रंजी खिलाड़ी गोपाल राव,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविकान्त चन्द्राकर ने स्वर्गीय विनोद गोस्वामी, सुरेश चैनवानी, संजय तिवारी, शंकर सद्दानी, महेश कुर्रे, कमलेश शर्मा, सुनिल बजाज, संतु यादव के चित्रों पर पूष्पांजली अर्पित की।

मुख्य अतिथि विधायक श्री चन्द्राकर ने बताया कि 35 साल पहले यहाँ खेल के लिए मैदान तक नहीं था। तब हमने अपने स्तर पर खेल गतिविधियां शुरू की। आज यहाँ हर तरह के खेलों के लिए सुसज्जित मैदान उपलब्ध है, लेकिन खेलने वालों की कमी है। उन्होंने आयोजकों से कहा कि खेल गतिविधियों में निरंतरता हो, मैदान नर्सरी बने ना की आयोजन स्थल इस दिशा में सोचने और कुछ करने की जरूरत है। पूर्व मंत्री ने बताया कि कुरुद जैसी छोटी जगह में एम्फीथियेटर बन रहा है। मेरा मानना है किसी शहर की पहचान उसकी कल्चर एक्टिविटी से होती है, राजनीति से नहीं। युवा वर्ग में नशे के बढते प्रभाव पर चिंता जताते हुए उन्होंने इसमें रोक लगाने के लिए मैदान की भूमिका तय करने की जरूरत बताई। मैदान में बिलासपुर और रायपुर के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर विधायक ने नगर पंचायत के साथ बैट बाल का मैच खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर भूपेन्द्र चन्द्राकर, कृष्णकांत साहू, दीपक बैस, नीरज चंद्राकर,हरीश देवांगन, पुष्कर गोस्वामी,पंकज नायडू, नीलेश मिश्रा, जितेंद्र, सोनू अग्रवाल, लोकेश्वर ग्वाल, राघवेंद्र सोनी, राजकुमार रात्रे, जित्तू शर्मा, असीम चंद्राकर, वीरेंद्र बैस, स्वर्णसिंग कलसी, कमलेश रेड्डी, चिराऊ सिन्हा आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट