धमतरी

बिहान की समीक्षा बैठक, लखपति दीदी को विभागीय योजना सहित बैंक लिंकेज से जोडऩे निर्देश
21-Dec-2024 5:57 PM
बिहान की समीक्षा बैठक, लखपति दीदी को विभागीय योजना सहित बैंक लिंकेज से जोडऩे निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 21 दिसंबर। जिला पंचायत सभाकक्ष में सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना (बिहान) की समीक्षा बैठक की। जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि लखपति दीदी योजना के तहत राज्य द्वारा प्राप्त लक्ष्य अनुरूप प्रथम एवं द्वितीय तिमाही की ऑनलाईन मैपिंग एवं डीएआर एंट्री को एक सप्ताह के भीतर प्रगति लाना सुनिश्चित करें। सभी लखपति दीदी को लाभान्वित करने लाईन डिपार्टमेंट के साथ बीएलबीसी का बैठक आयोजन कर विभागीय योजनाओं एवं बैंक लिंकेज से जोडक़र लाभान्वित करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये।

एसवीइपी में कार्यरत् सीआरपी ईपी कैडर को अपने कार्यों में हितग्राहियों का इंटरप्राइजेस लोन बैंक लिंकेज (मुद्रा लोन/स्वयं सिध्दा) के माध्यम से कराई जाए। वर्तमान लक्ष्य अनुरूप प्रगति न होने के कारण सीआरपी ईपी का प्रगति के अधार पर भुगतान के निर्देश दिए। प्रत्येक माह की प्रगति रिपोर्ट देने बीपीएम को निर्देशित किया गया। आईएफसी योजना के तहत मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन, मछली पालन, बकरी पालन एवं मुर्गी पालन करने हेतु इच्छुक दीदी का चिन्हांकन कर प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहयोग प्रदाय करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिए। उत्पादक समूह के प्रगति अंतर्गत प्रत्येक पीजी समूह का गतिविधि कार्य व्यवसाय की जानकारी एवं व्यवसाय से अब तक प्राप्त लाभ की जानकारी पीजी समूहवार भेजने तथा पीजी को दुग्ध समिति की तरह कार्य करने के भी निर्देश दिए।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अतंर्गत पौधरोपण एवं पोषण बाड़ी कार्य करने हेतु सभी संकुल स्तरीय संगठन को भी जोड़े जावें। पीएमएफएमई अतंर्गत संकुल को जारी राशि की उपयोगिता के संबंध में एक सप्ताह के भीतर जिले को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। विकासखंड नगरी में ज्यादा आवास लक्ष्य वाले ग्रामों में सेंट्रिग प्लेट की व्यवस्था स्व-सहायता समूह के माध्यम से करने तथा इस कार्य हेतु आवास शाखा से समन्वय करने सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया। जेंडर अभियान जीआरसी अंतर्गत एमआईएस पोर्टल में एंट्री को दो सप्ताह में पूर्ण करते हुए जेंडर अभियान एवं एफ एन एच डब्ल्यू कैडर को सहयोग करने हेतु लाईन विभाग (पुलिस विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग) के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। एफ एन एच डब्ल्यू अतंर्गत सभी कैडर, महिला बाल विकास विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए लेते विकासखंड कुरूद में प्रथम संस्था के माध्यम से आंगनबाड़ी में पोषण वाटिका विकसित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना अतंर्गत बीमा एवं क्लेम की प्रगति के संबंध में सांख्यिकी विभाग को दिनांक 23 दिसंबर 2024 तक निर्धारित प्रारूप में आधार नम्बर एवं बैंक खाता के साथ रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने निर्देशित किया।

लक्ष्य अनुरूप रिवाल्विंग फंड का प्रकरण विकासखंड धमतरी, कुरूद एवं नगरी को शीघ्र भेजने के भी निर्देश दिए गए। सीएलएफ राशि जो ग्राम संगठन एवं स्व-सहायता समूहों से बकाया है का वसूली करने तथा वसूली की गई राशि का साप्ताहिक रिपोर्ट भेजने एवं सहयोगी संस्था प्रदान को विकासखण्ड नगरी में सहयोग करने एवं की गई कार्रवाई रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रेषित करें। दिसंबर अंत तक एसएचजी बैंक क्रेडिट लिंकेज में प्रगति लावें। तथा  शत् प्रतिशत प्रकरण बैंकों में भी जमा कराई जाए।

 बीसी सखी के माध्यम से सभी प्रकार के लेनदेन जैसे-महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन, समूहों की लेनदेन, पेंशन को भी शामिल करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिए।

लोकोस एप्प एंट्री की प्रगति एमआईएस पोर्टल में भी की जावें। सीएलएफ एवं वीओ के पुस्तक संधारण तथा  ग्राम संगठन तथा लेखापाल एवं पीआरपी को संकुल स्तर में आई कमियों को सुधार करने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत स्वच्छता शुल्क की राशि ग्राम पंचायत से समन्वय कर स्व सहायता समूह, ग्राम संगठन के माध्यम से वसूली की कार्यवाही की जाए। लखपति दीदी की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट