धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 दिसंबर। सिहावा के पद्मपुर निवासी किसान बीरेंद्र देवांगन की गंगरेल स्थित जंगल में सड़ी लाश मिली थी। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने एफआईआर कर जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की तलाशी ली। पखवाड़ेभर की कड़ी मशक्कत के बाद हत्या के केस में आरोपी सुखवंत साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में आपसी विवाद में हेलमेट से सिर पर जानलेवा हमला कर हत्या करना स्वीकारा है। उसे रिमांड पर भेजा है।
एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि बीरेंद्र देवांगन (55) पद्मपुर सिहावा निवासी की गुमशुदगी रिपोर्ट 3 दिसंबर को थाने में दर्ज हुई। पुलिस की खोजबीन में गंगरेल स्थित मानव वन के आगे जंगल में एक लावारिस बाइक मिली।
जांच में पता चला कि बाइक लापता बीरेंद्र देवांगन की है। इस बीच 6 दिसंबर को सुबह 7 बजे एक लाश बरामद की। सड़ी-गली लाश की पहचान लापता किसान बीरेंद्र देवांगन के रूप में हुई। शव का पंचनामा कराया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की आशंका होने पर रुद्री थाना व साइबर टीम ने जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज की मदद ली।
संदिग्ध सुखवंत साहू उर्फ सुखु को हिरासत में लिया। सात दिन तक हुई पूछताछ के बाद अपने दोस्त बीरेंद्र देवांगन को रंजिश में सिर पर हेलमेट से वार कर हत्या करना कबूल किया। आरोपी सुखवंत दुर्ग जिले के धनोरा निवासी है। धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
बुजुर्ग भाभी की हत्या
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी सीआर पनागर के मुताबिक खैरवाही निवासी सतारो बाई मंडावी (75) से पुरानी रंजिश को लेकर देवर तुलसी राम से विवाद हो गया। विवाद बढ़ा और तैश में आकर देवर ने डंडे से अपनी भाभी सतारो बाई के सिर में हमला किया। गंभीर चोट की वजह से महिला सतारो बाई को परिजनों ने इलाज कराने देर-रात करीब 3 बजे चारामा अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने धमतरी रेफर किया।
शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। गंभीर स्थिति में रायपुर रेफर किया। रास्ते में मौत की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक मृतका निसंतान थी। भागीरथी मंडावी दत्तक पुत्र है, जो कांकेर में आरक्षक है। उन्होंने पुलिस को बताया कि तुलसी राम मंडावी (64) ने उनकी मां पर डंडे से हमला किया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।