धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 दिसंबर। अशांति फैलाने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने सालभर के लिए जिलाबदर किया है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने एसपी आंजनेय वाष्र्णेय की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की।
कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि पुलिस द्वारा नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने गुंडा-बदमाशों पर प्रभावी कार्रवाई कर रही है। मकेश्वर वार्ड के बदमाश हितेश नेताम, वेदप्रकाश उपाध्याय निवासी महिमा सागर वार्ड और मुकेश सोनकर निवासी विंध्यवासिनी वार्ड को गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ जिलाबदर का प्रकरण बनाकर जिला पुलिस मुख्यालय भेजा।
एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने अनुशंसा कर कलेक्टर नम्रता गांधी के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से तीनों बदमाशों को एक वर्ष के लिए धमतरी जिला से जिलाबदर कर दिया। सालभर के लिए धमतरी एवं पड़ोसी जिला रायपुर, बालोद, कांकेर, गरियाबंद, दुर्ग, कोंडागांव की राजस्व सीमाओं से हट जाने (जिलाबदर) का आदेश पारित किया है। आदेश का पालन नहीं करने पर वैधानिक कार्रवाई होगी। जिला दंडाधिकारी के समक्ष 2024 में अब तक 15 आदतन अपराधियों के खिलाफ रासुका के तहत प्रकरण प्रस्तुत किया है, जिसमें से 10 बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई हुई है।