धमतरी

गृहमंत्री से माफी की मांग पर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन
21-Dec-2024 1:56 PM
गृहमंत्री से माफी की मांग पर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 21 दिसंबर। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर का अपमान एवं कांग्रेस सासंद राहुल गांधी पर अनावश्यक एफआईआर किये जाने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जमकर नारेबाजी की। हाथों से तख्ती लहराकर गृहमंत्री से माफी मांगने की मांग उठाई।

शुक्रवार शाम पुराना बाजार चौक कुरूद में कांगेसी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार पर दमनचक्र चलाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, राजकुमारी दीवान आदि कांग्रेसीयो ने कहा कि भाजपा की तानाशाह व दमनात्मक निति के चलते सदन में विपक्ष को अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन को रोकने, सरकार जनता को मुद्दों को भटकाने का षड्यंत्र कर रही है। इसी के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बेबुनियाद आरोप? लगा एफआईआर दर्ज कराया गया है। केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर का मखौल उड़ाना शर्मनाक है। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रहलाद चंद्राकर, रमेश्वर साहू, प्रमोद साहू, महिम शुक्ला, मनीष साहू,रवि शर्मा, रजत चन्द्राकर, देवव्रत साहू, रौशन जांगड़े, उत्तम साहू, देवेन्द्र चन्द्राकर, मनोज अग्रवाल, पप्पू राजपूत, संतोष प्रजापति, उमेश साहू, अशोक, तुलसी,बेनीराम साहू, पंकज जोशी, अर्जुन ध्रुव आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट