धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 दिसंबर। धमतरी के जिला अस्पताल का करीब 17 लाख से सौंदर्यीकरण हो रहा है, क्योंकि आगामी 2025 मार्च में मूल्यांकन टीम आने की संभावना है। इसके पहले काम पूरा किया जाना है। अस्पताल प्रबंधक द्वारा 4 महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है। सौंदर्यीकरण का काम आरईएस विभाग को दिया है। भवन पुराना होने के कारण छत से पानी टपकता है। इस कारण छत को वॉटर प्रूफिंग कराया जाएगा। दीवारों की पुताई कराई जाएगी। कुछ हिस्सों में पीओपी भी किया जाएगा।
अस्पताल की गैलरी को सुंदर बनाने का काम भी शुरू हो गया है। विभाग द्वारा इसी राशि से शौचालय की मरम्मत भी कराई जाएगी। आकर्षक बनाने दीवारों के साथ ही फर्श किनारे भी रंगाई-पोताई की जाएगी। अस्पताल में कई प्रकार की कमियों के कारण हर साल मूल्यांकन में पिछड़ जाता है। अस्पताल में प्रवेश करते ही सुंदरता दिखेगी, इससे मूल्यांकन में नंबर बढऩे की संभावना भी रहेगी।
200 बिस्तर का है जिला अस्पताल
जिला अस्पताल धमतरी पर 5 जिले के मरीज आश्रित है। 200 बिस्तर वाले जिला अस्पताल में धमतरी के अलावा आसपास जिले के लोग भी इलाज कराने पहुंचते हैं। प्रतिदिन अस्पताल की ओपीडी 600 पार है। भवन 48 साल पुराना भवन होने के कारण कई तरह की समस्या है। अस्पताल के सलाहकार गिरीश कश्यप ने बताया कि 17 लाख से सौंदर्यीकरण समेत अन्य काम होंगे। 4 महीने के भीतर काम पूरा किया जाएगा। विभाग को जल्द से जल्द काम पूरा करने कहा है।
एसएनसीयू में 11 से बढ़ाकर 20 वार्मर रखेंगे
गंभीर बच्चों को बचाने वाले एसएनसीयू वार्ड का विस्तार होगा। अभी 11 वार्मर रख रहे हैं। कमरे को बढ़ाकर करीब 18 से 20 वार्मर रखेंगे। इसकी तैयारी चल रही है। यहां के एसएनयूसी पर धमतरी समेत पड़ोसी कांकेर, बालोद, गरियाबंद के पालकों को भी भरोसा है, इसलिए एक वार्मर में कई बार 2-2 बच्चे भी रखने पड़ते हैं।