धमतरी

कुरूद, 19 दिसंबर। विनायक सिटी में भारद्वाज मंदिर ट्रस्ट द्वारा निर्मित श्री अमृतेश्वर महादेव की भव्य मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय अचानक कुरूद पहुंचे। विधायक अजय चन्द्राकर के साथ उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं क्षेत्र में सुख, समृद्धि व खुशहाली की मंगलकामना की ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ विस शीतकालीन सत्र के पूर्व विधायक श्री चन्द्राकर दिल्ली में पार्टी एवं सरकार के आला मंत्रियों से मुलाकात कर लौटे हैं।
पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेता बुधवार शाम कुरुद पहुंचे। उन्होंने मंदिर की भव्यता और खूबसूरती की तारीफ करते हुए लोककल्याण एवं धर्म संस्कृति के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए अजय चन्द्राकर की प्रशंसा की। इस बारे में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर का कहना है कि वरिष्ठ पार्टी नेता मंदिर दर्शन को आए थे, इस बीच किसी तरह की कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है।
बहरहाल नासिक, बनारस, चित्रकूट से आए पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा में शामिल हुए श्री जामवाल एवं श्री साय ने प्रदेश एवं क्षेत्र में सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। बाद में चाय के बीच संगठन के दोनों नेताओं ने कुरुद क्षेत्र में सदस्यता अभियान में बेजोड़ कार्य करने के लिए विधायक एवं कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई।
कुरुद मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू सहित चारों मंडल अध्यक्ष को नये दायित्व के लिए बधाई देते हुए अगामी चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की बात कही। इस अवसर पर रविकांत चन्द्राकर, गौकरण साहू, भानु चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, आनंद यदू आदि मौजूद थे।