धमतरी

बिदाई समारोह में शिक्षक ने स्कूल में दिया स्मार्ट टीवी
19-Dec-2024 2:43 PM
बिदाई समारोह में शिक्षक ने स्कूल में दिया स्मार्ट टीवी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 दिसंबर।
शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय उड़ेना में शाला प्रबंधन समग्र शिक्षा समिति एवं विद्यालय परिवार द्वारा बिदाई व वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पदोन्नत प्रधान पाठक मनोज साहू ने स्कूल में आधुनिक तकनीकी शिक्षण सहायक सामाग्री स्मार्ट टीवी एवं इलेक्ट्रानिक घड़ी भेंट की। 

बुधवार को उड़ेना विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बाल कलाकारों द्वारा स्वागत गीत,समूह, एकल एवं युगल नृत्य ,गीत प्रहसन प्रस्तुत किया गया मुख्यअतिथि शिक्षक मनोज साहू ने पालकों को विद्यालय विकास में सहभागी बनने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षक, बालक,पालक इन तीनों की भूमिका बेहतर सुनिश्चित करने से ही गुणवत्ता युक्त शिक्षा की परिकल्पना साकार हो सकती है। उन्होंने स्टाफ के सभी शिक्षको, रसोईया, सहायिका, सफाई कर्मचारी,को प्रतीक चिन्ह एवं विद्यार्थियों को शीश,रबर कटर, स्केल,पेन भेंट की।इस अवसर पर शिक्षक रूपराम साहू, खिलावन चंद्राकर, रूपा साहू, ममता कंवर, उर्वशी साहू,शांति दीवान,भोजलाल साहू , भरत यदु, मयाराम साहू ,कौशल चंद्राकर ,सोहन साहू कौशल पटेल,पवन देवदास, केशवराम, विष्णु प्रसाद हिरवानी, नेहा हिंदूजा,भगवती पटेल, उर्मिला पाटिल, पेमेश्वरी साहू ,मोनिका दीवान, रजनी निर्मलकर, गोपाल, गंगा, हीरा कुर्रे,गोविंद साहू,लिलेश्वर साहू आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट