धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 दिसंबर। नगर निगम धमतरी द्वारा शहर की स्वच्छता और साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। लाल बगीचा वार्ड में सडक़ पर गोबर फैलाने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की। स्वच्छता अभियान के तहत सडक़ और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाना गंभीर अपराध माना जा रहा है।
नगर निगम की टीम ने लाल बगीचा वार्ड में चार व्यक्तियों से 14 हजार रुपए की दंड राशि वसूल की। कैलाश पिता मुन्ना गौली, शंकर पिता स्व. रामनारायण मिश्रा, पुष्पा पति दीनदयाल सागरवंशी व राममूर्ति पिता बिल्लू ग्वाल के खिलाफ कार्रवाई की। इन सभी पर आरोप था कि उन्होंने सडक़ पर गोबर फैलाकर न केवल वार्ड की स्वच्छता को बिगाड़ा, बल्कि लोगों के लिए असुविधा भी पैदा की। निगम अधिकारियों ने इन पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 14 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की।
स्वच्छता बनाए रखना प्राथमिकता
नगर निगम धमतरी स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं कर रहा है। आयुक्त प्रिया गोयल ने स्पष्ट किया है कि शहर में स्वच्छता बनाए रखना सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रिया गोयल ने अपने बयान में कहा, धमतरी को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के लिए हमें सख्त कदम उठाने होंगे। गोबर या अन्य कचरा सार्वजनिक स्थानों पर फेंकना शहर की सुंदरता और लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। नगर निगम इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतेगा।
अब उम्मीद है कि लोग सतर्क रहेंगे
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने नगर निगम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सख्ती से लोग नियमों का पालन करेंगे और शहर स्वच्छ रहेगा। लाल बगीचा वार्ड के एक निवासी ने बताया, यह कार्रवाई आवश्यक थी। लोग बेवजह सडक़ पर गंदगी फैलाते हैं, जिससे हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब उम्मीद है कि लोग सतर्क रहेंगे।