धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 10 दिसंबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुरूद द्वारा धान खरीदी केन्द्रों में व्याप्त अव्यवस्थाओं, टोकन और बारदाना में लेटलतीफी, नाप तौल में गड़बड़ी, 21 क्ंिवटल धान खरीदने, सोसायटी में एकमुश्त 3217 रुपए भुगतान करने आदि मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
मंगलवार को बायपास तिराहे के पास लगी छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह को उनकी प्रतिमा का पूजा अर्चना कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक लेखराम साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकार,जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकार, राजकुमारी दीवान, आशीष शर्मा, प्रमोद साहू, कृष्णकुमार साहू,महिम शुक्ला, रौशन चन्द्राकर, बिसाखा साहू, योगेश चन्द्राकार देवव्रत साहू आदि कांग्रेस नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। तत्पश्चात धान खरीदी वयवस्था में व्याप्त अवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किसानों को हो रही परेशानी दूर करने की मांग उठाई। तहसील कार्यालय में जाकर राज्यपाल के नाम वाला ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर रोशन चन्द्राकर, डुमेश साहू, मनीष साहू, रौशन जांगड़े, चुम्मन दीवान, राघवेंद्र सोनी, मनोज अग्रवाल, अशोक साहू,संतोष प्रजापति, भारत भूषण साहू आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।