धमतरी

न्योता भोजन व मितानिनों का सम्मान सरपंच ने बच्चों को दिया वाटर कूलर
10-Dec-2024 3:04 PM
न्योता भोजन व मितानिनों का सम्मान   सरपंच ने बच्चों को दिया वाटर कूलर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 10 दिसंबर। ग्राम पंचायत मुनईकेरा के प्राथमिक शाला में सरपंच महेंद्र नेताम द्वारा बच्चों को न्योता भोजन परोसा गया। साथ ही बच्चों को स्वच्छ पेयजल हेतु उनके द्वारा वाटर कूलर भेंट किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत की सभी मितानिनों को आमंत्रित कर उनका शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।  सरपंच महेन्द्र नेताम ने बताया कि नेवता भोजन के माध्यम से बच्चों के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन में पोषक तत्वों की वृद्धि तथा सभी समुदाय के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है।

साथ ही गांव की प्रथम डाक्टर मितानीन बहनों को आदरणीय मानते हुए सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में पंचायत के वरिष्ठजन, पालकगण, शिक्षकगण पंचायत प्रतिनिधियों के साथ स्कूली बच्चे शामिल रहे।


अन्य पोस्ट