धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 10 दिसंबर। कुरुद वृत्ताकार कृषि साख सहकारी समिति के बैनर तले बिष्णुदेव साय सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए लेनदेन में पाक-साफ किसानों का सम्मान किया गया। वक्ताओं ने रासायनिक खाद और पराली जलाने की बढ़ती प्रवत्ति पर चिंता प्रकट करते हुए किसानों को इससे बचने की सलाह दी।
जिला प्रशासन के आदेशानुसार 9 दिसंबर को कुरूद किसान राइस मिल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान नेता चंद्रशेखर चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ी भाषा में कहा नागर घुना गे, बैला गवांगे, घर-घर ट्रैक्टर आगे, आज मशीनरी अधारित कृषि के चलते किसानों को अधिक लागत लगानी पड़ रही है। पहले प्रति एकड़ 15 बोरा उत्पादन लेकर भी हम सुखी थे, आज 35 बोरा उत्पादन के बावजूद किसान दुखी है। रासायनिक खाद के अंधाधुंध उपयोग से खेत की उर्वरा शक्ति घट रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सोसाइटी अध्यक्ष प्रभात बैस ने राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से किसानों को बताया। कृषि विभाग के बीआर साहू, प्रेमलाल ठाकुर ने बताया कि पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना एवं सजा दोनों का प्रावधान है। इससे मित्र कीट मर जाते हैं। तत्पश्चात केजूराम चंद्राकर, मिथिलेश बैस, राघवेंद्र शुक्ला, पुनाराम साहू, बसंत ध्रुव, ईश्वरी साहू, डुमन चंद्राकार, क्रांति चंद्राकर ,शिवकुमार साहू ,होरीलाल देवांगन, त्रिलोक साहू दीपक चंद्राकर सहित 20 किसानों का शाल श्री फल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर बैंक प्रबंधक टीके बैस, समिति प्रबंधक त्रिलोचन प्रसाद बांस्कर, रमाकांत सेन, टिकेश बैस, रामा निर्मलकर, भारत साहू, प्रेमलाल साहू सहित स्टाफ के अधिकारी कर्मचारी एवं किसान उपस्थित थे।