धमतरी

कुरुद में निक्षय-निरामय अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 8 दिसंबर। हमारा देश भी विकशित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है, अब हमें अपने स्वास्थ्य एवं दुसरी नागरिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना होगा तभी हम 2047 तक निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। उक्त बातें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ सौ दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का जिला स्तर पर शुभारंभ करते हुए कही।
कुरूद ऑडोटोरियम हॉल में 7 दिसम्बर को भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा देशभर में चलाए जा रहे टीबी रोग उन्मूलन अभियान का शुभारंम्भ करते हुए मुख्य अतिथि विधायक अजय चन्द्राकर ने कहा कि सामूहिक प्रयास से हमने देश से पोलियो को जड़ से खतम कर दिखाया हैं। इसी प्रकार टीबी भी जांच एवं उपचार से ठीक होने वाली साध्य बीमारी है। जागरूकता और उचित खान-पान से टीबी.सहित अन्य गंभीर बीमारीयों से हम बच सकते हैं।
इस मौके पर विधायक श्री चन्द्राकर ने हितग्राहियों को फूडबास्केट, चश्मा, सुनने की मशीन एवं वाकर स्टीक का वितरण किया। साथ ही प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके पूर्व मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यूएल. कौशिक, जिला कार्यकम प्रबंधक डॉ. प्रिया कंवर, बीएमओ डॉ यूएस नवरत्न ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मुलन, राष्ट्रीय वयोवृद्ध स्वास्थ्य संरक्षण कार्यकम अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को शामिल करते हुए निक्षय निरामय अभियान चलाया जाना है। जिसके तहत टीबी.के शंकास्पद मरीजों की खोज, उच्च जोखिम समुहों वाले व्यक्तियों का चिन्हांकन, कुष्ठ शंकास्पद मरीजों की खोज, वयोवृद्ध व्यक्तियों की हेल्थ प्रोफाईल के साथ स्वास्थ्य जांच, पुष्टि एवं स्वास्थ जीवन शैली हेतु जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर, रविकांत चंद्राकर जीवनदीप समिति सदस्य कमलनारायण देवांगन, गोकुलराम साहू, भाजपा नेता मालकराम साहू, भोजराज चन्द्राकर, प्रभात बैस, मुलचंद सिन्हा, नेत्र चिकित्सक क्षितिज साहू, टीआर ध्रुव, आशीष वैष्णव, श्रीकांत चंद्राकर, एके साहू, रोहित पाण्डेय सहित सेक्टर प्रभारी, चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक, आरएचओ, मितानिन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।