धमतरी

बाबा गुरूघासीदास की जयंती पर रहेगा प्रतिबंध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 दिसंबर। नगर निगम धमतरी ने शनिवार को संत बाबा तारण तरण जयंती के अवसर पर शहर में मास विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। निगम टीम ने शहरभर में निरीक्षण करते हुए मांस विक्रय की सभी दुकानों को बंद कराया।
निगम टीम ने बताया कि धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के इस दिन को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए यह प्रतिबंध लगाया है। निगम की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया और आदेश का पालन सुनिश्चित किया।
गुरु घासीदास बाबा जयंती के अवसर पर 18 दिसंबर को भी धमतरी में मांस विक्रय पर पूर्ण रोक रहेगी। गुरु घासीदास बाबा, जिन्होंने सत्य और समानता का संदेश दिया। निगम ने सभी दुकानदारों से कहा कि वे आदेश का पालन करें। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नगर निगम की टीमें पूरे शहर में गश्त करेंगी।