धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 नवंबर। नगरी - सिहावा क्षेत्र में सडक़ों की हालत ऐसी हो गई है कि डामरीकृत सडक़ तो दिखता ही नहीं ,सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। वही नगरी में सिहावा रोड पर गुढिय़ारी तालाब से लेकर धमतरी जाने वाला सडक़ की स्थिति बेहद खराब है। नगरी मुख्यालय की सडक़ों का आज सिहावा विधायक अंबिका मरकाम जब अपने घर से दौरे पर निकली, तब बस स्टैंड के पास सडक़ का रिपेयरिंग कार्य चल रहा था। पता चला कि काम कल रात्रि में किया गया था। जिसे देखकर सडक़ों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया।
वहीं रिपेयरिंग हो रहे स्थान पर विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को फोन करके निर्माण स्थल पर बुलाया। मगर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी नहीं पहुंचे । उसी स्थान पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने आकर विधायक के सवालों का गोलमोल जवाब दिया। विधायक अंबिका मरकाम का कहना था कि रिपेयरिंग किया जा रहा है तो अच्छे से करें या तो फिर ना करें गुणवत्ताहीन कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं आसपास के दुकानदारों का भी कहना था की कल शाम को रोड का रिपेयरिंग काम किया गया था ।और सुबह रोड वापस उखाडऩा चालू हो गया। जिसकी शिकायत विधायक के साथ-साथ स्थानीय, जन प्रतिनिधियों,पत्रकारों को भी की गई थी। वहीं क्षेत्र वासियों का कहना है कि ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए अधिकारी कर्मचारी हर बातों का गोलमोल जवाब देते है।