धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 25 नवंबर। आरक्षक से लूटपाट व चाकू मारकर घायल करने वाले 3 नकाबपोशों को पुलिस ने 24 नवंबर को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को आम्र्स एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया, जहां से रिमांड पर भेजा है। गिरफ्तार तीनों आरोपी नगरी निवासी हैं। घटना में प्रयुक्त स्कूटी, लूट किए 200 रुपए, 2 चाकू आरोपियों से पुलिस ने जब्त किया है।
नगरी टीआई शरद ताम्रकार ने बताया कि 23 नवंबर की शाम साढ़े 7 बजे एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक गैंदराम मरकाम (40) ड्यूटी के बाद दाबगांव घर लौट रहा था। नगरी से महज 400 मीटर दूर कर्राघाटी-चमेंदा तिराहा के पास 3 अज्ञात नकाबपोशों ने उसे रोका। पीछा कर बाइक की चाबी निकाल ली। फिर एक युवक ने आरक्षक के गले पर चाकू टिकाकर दूसरे ने 200 रुपए लूट लिए। तीसरे ने चाकू से हमला कर मारपीट की। वारदात के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। चाकू के हमले से घायल आरक्षक को नगरी अस्पताल में भर्ती कराया। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज की।
मुखबिरों से मिली सूचना के बाद रविवार को धीरज बिसेन (22), हितेश्वर मरकाम (21), ज्ञानेंद्र नेताम (22) तीनों नगरी निवासी को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ हुई तो अपराध करना स्वीकारा।
दोपहर बाद तीनों आरोपियों को धारा 118(1), 309 (6) बीएनएस व 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत न्यायालय में पेश कर रिमांड में भेजा है।